Advertisement

संगाई उत्सव में बोले पीएम, मणिपुर के विकास के लिए पर्यटन जरूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि मणिपुर में सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी ढांचों को मजबूत किए जाने की जरूरत है ताकि राज्य में पर्यटन उद्योग फल फूल सके और इसके साथ ही राज्य का विकास हो सके.

मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी सिंह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी सिंह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि मणिपुर में सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी ढांचों को मजबूत किए जाने की जरूरत है ताकि राज्य में पर्यटन उद्योग फल फूल सके और इसके साथ ही राज्य का विकास हो सके.

‘संगाई मणिपुर पर्यटन उत्सव’ के समापन दिवस के मौके पर यहां लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में सड़क संपर्क और संचार ढांचों को मजबूत करने की जरूरत है ताकि पर्यटकों को राज्य की यात्रा करने में सहूलियत होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कई खूबसूरत जगहें हैं और क्षेत्र के विकास के लिए सभी कोशिशें की जाएंगी. प्रधानमंत्री ने अपने 15 मिनट के भाषण में कहा कि गुजरात में मौजूद द्वारका को पर्यटक सिर्फ धार्मिक आधार पर पसंद नहीं करते हैं बल्कि ऐसा इसलिए है कि यह विकसित है. उन्होंने कहा, इसी तरह से खूबसूरत पूर्वोत्तर क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी संगाई मणिपुर पर्यटन उत्सव में मुख्य अतिथि थे. यह राज्य का सबसे बड़ा पर्यटन उत्सव है जिसका नाम संगाई (भूरे रंग का हिरण) के नाम पर रखा गया है. हिरण की यह प्रजाति सिर्फ मणिपुर में बिशनपुर जिले के केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क में पायी जाती है.

पर्यटन के अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य में खेलों की भूमिका का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत का खेल विश्वविद्यालय मणिपुर में खोला जाएगा. इसकी घोषणा अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में भी की थी.

Advertisement

असम के बाद मणिपुर पहुंचे थे नरेंद्र मोदी. कार्यक्रम के बाद वह नागालैंड रवाना हो गए.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement