Advertisement

Toyota ने लॉन्च किया Etios Liva, 5.94 लाख रुपये से शुरु

कार निर्माता Toyota ने अपना Etios Liva को डुअल टोन में लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने सेफ्टी को ध्यान में रखकर खास बनाया है. जानिए इसके बाकी फीचर्स और कीमत...

Dual-Tone Etios Liva  Dual-Tone Etios Liva
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

Toyota ने डुअल टोन में दो इंजन ऑप्शन और चार वेरिएंट के साथ अपनी नई Etios Liva को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है.

नया डुअल टोन Etios Liva पेट्रोल और डिजल दोनों ही वेरिएंट में मौजूद रहेगा. पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच रखी गई है. वहीं इसके डिजल वेरिएंट की कीमत 7.24 लाख रुपये से 7.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच है.

Advertisement

आज लॉन्च हो रहा है Redmi Note 4 का अगला वैरिएंट Note 4X

कंपनी की तरफ से आए बयान में उन्होंने बताया कि ये कार सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करेगी. क्योंकि न्यू जेनेरेशन डुअल टोन Etios Liva में स्टैंडर्ड डुअल एयर बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हर मॉडल्स में दिया गया है. ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है.

मार्च में आ सकती Maruti Suzuki की Baleno RS

नया डुअल टोम Etios Liva तीन कलर में आएगा- अल्ट्रामरिन ब्लू, वर्मिलियन रेड और सुपर व्हाइट. इसके अलावा इसके इंटीरियर में प्यानो ब्लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल है. इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन है जो 78HP का पॉवर और 104NM का पिक टार्क पैदा करता है. वहीं इसका डिजल इंजन है जो 67HP का पॉवर और 170NM का टार्क पैदा करता है. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement