Advertisement

Trai की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान्स

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि दूरसंचार ग्राहक जल्द ही विभिन्न कंपनियों की शुल्क योजना की जानकारी नियामक की वेबसाइट के जरिए ले सकेंगे. इससे दरों के मामले में पारदर्शिता आएगी. भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण ट्राई ऐप और उत्पादों के जरिए आंकड़ों के विश्लेषण और उसके उपयोग की भी अनुमति देने पर विचार कर रहा है, जिससे ग्राहक बीमा या एयरलाइन ऐप की तरह दरों के बारे में एक जगह जानकारी प्राप्त कर सकें.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि दूरसंचार ग्राहक जल्द ही विभिन्न कंपनियों की शुल्क योजना की जानकारी नियामक की वेबसाइट के जरिए ले सकेंगे. इससे दरों के मामले में पारदर्शिता आएगी. भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण ट्राई ऐप और उत्पादों के जरिए आंकड़ों के विश्लेषण और उसके उपयोग की भी अनुमति देने पर विचार कर रहा है, जिससे ग्राहक बीमा या एयरलाइन ऐप की तरह दरों के बारे में एक जगह जानकारी प्राप्त कर सकें.

Advertisement

नियामक ने हाल ही में सभी परिचालकों से इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ भौतिक रूप से अपने शुल्क की जानकारी देने को कहा है. इसका मकसद भौतिक रूप से फाइल किए जाने की व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है. कुछ अनुमानों के अनुसार दूरसंचार कंपनियों द्वारा सालाना करीब 24,000 दरों की जानकारी दी जाती है. इसमें सभी परिचालकों के लिये विभिन्न सर्किल के लिए शुल्क योजना के साथ-साथ विशेष शुल्क वाउचर शामिल हैं.

शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा, ट्राई की वेबसाइट पर न केवल पारदर्शी शुल्क दिखेगा बल्कि हम संभवत: मशीन द्वारा पढ़े जाने योग्य आंकड़ा उपलब्ध कराएंगे जिसका निर्यात किया दूसरों को भी दिया जा सकता है ताकि लोग इस पर ऐप्लीकेशन बना सकें.  एपीआई यह कोड है जो दो साफ्टवेयर प्रोग्राम को बात करने में सक्षम बनाता है, हम इसे उपलब्ध कराएंगे.

Advertisement

आंकड़े के निर्यात से ऐप बनाने वाले को ट्राई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर उत्पाद बनाने की अनुमति होगी. यह पूछे जाने पर कि ऐप के लिये आंकड़े के निर्यात की अनुमति कब तक दी जाएगी, उन्होंने कहा, हम जल्दी ही ऐसा करेंगे. अब हम उनसे दूरसंचार कंपनियों से आंकड़ा ऑनलाइन देने को कह रहे हैं जिससे काम का बोझा भी कम होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement