Advertisement

कॉमेडी फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना का ट्रेलर हुआ रिलीज

विवान शाह-अक्षरा हासन स्टारर फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें लड्डू, लाली को प्रेग्नेट तो कर देता है लेकिन उससे शादी करने से इनकार कर देता है.

लाली की शादी में लड्डू दीवाना का पोस्टर लाली की शादी में लड्डू दीवाना का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

मनीष हरिशंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म में अक्षरा हासन, विवान शाह, गुरमीत चौधरी और कविता वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

गुरमीत चौधरी को मिली दूसरी फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना'

ट्रेलर से फिल्म काफी एंटरटेनिंग लग रही है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शादी का स्यापा दिखाया गया है.

Advertisement

जानिए नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान के बारे में 10 खास बातें

इसमें विवान शाह लड्डू के रोल में हैं. लड्डू अपनी गर्लफ्रेंड लाली यानी अक्षरा को प्रेग्नेंट कर देते हैं लेकिन उसे अपनाने से इंकार कर देते हैं. बीच में गुरमीत चौधरी और कविता वर्मा के बीच लव सॉन्ग भी दिखाया गया है. इन सब के अलावा इसमें रवि किशन, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा भी हैं.

भगवान राम बनने वाले गुरमीत चौधरी नहीं बनना चाहते महाभारत के अर्जुन

फिल्म में विपिन पटवा की धुनों पर डॉ सागर ने गीत लिखे हैं. राहत फतह अली खान, मोहम्मद इरफान, पलक मुच्छल ने गीत गाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया.

 

आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर:

डॉ सागर ने अविनाश दास के निर्देशन में बनी स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' के भी गीत लिखे हैं. अब तक डॉ सागर ने 'ये स्टुपिड प्यार', 'लव यू सोनियो', 'वाह ताज', 'रणवीर द मार्शल', 'मैं और चार्ल्स', 'बॉलीवुड डायरीज' के भी गाने लिखे हैं.

Advertisement

बता दें कि 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' इस साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement