Advertisement

अगले महीने से एक फोन करके रद्द करा सकेंगे ट्रेन टिकट

टिकट रद्द कराने के लिए यात्री को 139 नंबर डायल करके कन्फर्म टिकट की विस्तृत जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्री को एक पासवर्ड मिलेगा. यात्री को उसी दिन टिकट काउंटर पर जाकर अपना पासवर्ड बताना होगा. इसके बाद टिकट के पैसे वापस मिलेंगे.

टिकट काउंटर पर जाकर अपना पासवर्ड बताना होगा टिकट काउंटर पर जाकर अपना पासवर्ड बताना होगा
सना जैदी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

ट्रेन टिकट रद्द कराना अब और भी आसान होने जा रहा है. अप्रैल से केवल एक फोन करके कन्फर्म ट्रेन टिकट रद्द कराया जा सकेगा. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'टिकट रद्द कराने के लिए यात्री को 139 नंबर डायल करके कन्फर्म टिकट की विस्तृत जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्री को एक पासवर्ड मिलेगा. यात्री को उसी दिन टिकट काउंटर पर जाकर अपना पासवर्ड बताना होगा. इसके बाद टिकट के पैसे वापस मिलेंगे.'

Advertisement

किराया वापसी के नियमों में बदलाव के बाद यात्रियों को रिजर्व टिकट को निर्धारित समय में रद्द कराने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें किराया वापस नही मिल पा रहा था. किराया वापसी के नए नियमों के अनुसार, जरूरतमंद यात्रियों को कन्फर्म टिकट पाने में मदद के लिए रेलवे ने टिकट रद्द कराने की राशि को दोगुना कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि दलालों और टिकट के ब्लैक मार्केटिंग में लगे लोगों को हतोत्साहित करने के लिए किराया वापसी नियमों में बदलाव किया गया था. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से कुछ जरूरतमंद यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी. इसलिए अब हम ट्रेन टिकट रद्द कराने के लिए 139 की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement