Advertisement

गर्भपात करने वाले अस्पताल पर तृप्ति देसाई ने पोती कालिख

तृप्ति ने लिखित में शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय वैघकीय अधिकारी को ये जानकारी दी. पुणे नगरनिगम ने अस्पताल को सील लगाने के बावजूद अस्पताल के डाक्टर ने सबी फाइलों को गायब कर दिया.

अस्पताल में होता था गर्भपात अस्पताल में होता था गर्भपात
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

भूमाता महिला ब्रिगेड की तृप्ति देसाई और उनकी महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुणे के श्री अस्पताल पर कालिख पोती. तृप्ति ने कहा कि गर्भपात करना और सबूत मिटाने वाले डॉ. सुलभा पाटिल और उनकी पत्नी सुधाकर पाटिल पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

तृप्ति ने लिखित में शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय वैघकीय अधिकारी को ये जानकारी दी. पुणे नगरनिगम ने अस्पताल को सील लगाने के बावजूद अस्पताल के डाक्टर ने सबी फाइलों को गायब कर दिया.

Advertisement

अस्पताल की नर्स रिहाना शेख ने यह जानकारियां तृप्ति देसाई को दी, जिसके बाद विश्रांतवाड़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज की. पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम ना उठता देख तृप्ति ने यह कदम उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement