Advertisement

आतंक के पनाहगार PAK को कड़ा संदेश देंगे ट्रंप, शीर्ष सलाहकारों को भेजेंगे पाकिस्तान

राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त में अपने संदेश में कहा था, ‘हम पाकिस्तान को जहां अरबों डॉलर दे रहे हैं, वहीं वह उन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जिनसे हम लड़ रहे हैं’. ट्रंप के कड़ा रुख अपनाने का संकेत देने के छह हफ्ते बाद अब यह संकेत मिल रहा है कि दक्षिण एशिया में परिदृश्य बदल गया है.

विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन करेंगे दौरा विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन करेंगे दौरा
BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शीर्ष राजनयिक और सैन्य सलाहकारों को इस महीने के आखिर में पाकिस्तान भेजेंगे, ताकि उसे आतंकवाद को पनाह देने को लेकर कड़ा संदेश दिया जा सके. ट्रंप के इस्लामाबाद पर ‘अराजक तत्वों’ को सुरक्षित पनाह देने का आरोप लगाने के कुछ हफ्ते बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की इस माह के अंत में पाकिस्तान के दौरे पर जाने की योजना है.

Advertisement

अमेरिकी और पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार टिलरसन के अलावा रक्षा मंत्री जिम मैटिस भी पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे. अधिकारियों की ओर से दौरे के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रंप का यह कड़ा रुख पाकिस्तान को सख्त संदेश है कि उसे जिहादी समूहों को अपना समर्थन बंद करना होगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त में अपने संदेश में कहा था, ‘हम पाकिस्तान को जहां अरबों डॉलर दे रहे हैं, वहीं वह उन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जिनसे हम लड़ रहे हैं’. ट्रंप के कड़ा रुख अपनाने का संकेत देने के छह हफ्ते बाद अब यह संकेत मिल रहा है कि दक्षिण एशिया में परिदृश्य बदल गया है.

भारत भी पाकिस्तान को आंतकवाद पर सख्त संदेश दे चुका है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान को आंतकियों की पनाहगार बताया था. उन्होंने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा था कि दोनों मुल्क एक साथ आजाद हुए थे लेकिन भारत ने बड़े शैक्षिणक संस्थान दिए जबकि पाकिस्तान ने लश्कर और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों की जन्मा है जो दुनिया भर में आंतक फैला रहा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement