Advertisement

पाकिस्तान ने भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की दी धमकी

पीएचएफ ने कहा जब तक भारत हमारे खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा और वीजा आसानी से उपलब्ध नहीं करवा देता जब तक हमारी टीम भारत में हॉकी वर्ल्ड कप नहीं खेलने जाएगी.

भारत और पाकितान हॉकी टीम भारत और पाकितान हॉकी टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अगले साल भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने की धमकी दी है. पीएचएफ ने कहा है कि जब तक भारत हमारे खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा और आसानी से वीजा उपलब्ध नहीं करवा देता जब तक हमारी टीम भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप में नहीं खेलने जाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष खालिद खोकर ने कहा कि पिछले साल भारत में खेले गए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के दौरान उनके खिलाड़ियों को वीजा सम्बंधित कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. पीएचएफ के अध्यक्ष ने दावा किया कि इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग ने पिछले साल हमारी जूनियर हॉकी टीम को वीजा जारी करने से मना कर दिया था, जबकि हमने समय से इसके लिए आवेदन भी किया था.

पीएचएफ के अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे खिलाड़ियों को एक बार फिर से उसी समस्या का सामना करना पड़ेगा, तो हमारी हॉकी टीम भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लेगी.

आपको बता दें कि अगले साल ओडिसा के भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2018 तक कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत ने पहली बार 1982 में विश्व कप हॉकी की मेजबानी की थी. तब यह टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था. इसके बाद 2010 में नई दिल्ली में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement