Advertisement

फिर मुसीबतों से घिरे उमर अकमल, PCB ने 3 मैच के प्रतिबंध और जुर्माने की सिफारिश की

PCB ने उमर अकमल को खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन पर 3 मैच के प्रतिबंध और जुर्माने की सिफारिश की है.

उमर अकमल उमर अकमल
विश्व मोहन मिश्र
  • कराची ,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति ने बल्लेबाज उमर अकमल को खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन पर तीन मैच के प्रतिबंध और जुर्माने की सिफारिश की है. पीसीबी के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि क्रिकेट निदेशक हारून रशीद की अगुवाई वाली जांच समिति ने उमर पर तीन मैच का प्रतिबंध और जुर्माना लगाने की सिफारिश की है.

Advertisement

इसके साथ ही किसी निश्चित समय तक विदेशी लीगों में खेलने के लिए उन्हें एनओसी जारी नहीं करने का भी सुझाव भी दिया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘समिति ने उमर और अन्य से पूछताछ करने के बाद उनको तीन नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया और उसने आगे की कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिशें पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को भेज दी हैं. ’’

उमर अकमल की पिछले महीने लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास को लेकर मुख्य कोच मिकी आर्थर से बहस हो गई थी. अकमल ने मिकी आर्थर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उन्हें अपशब्द कह रहे थे और एकेडमी में आने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलने को कहा था साथ ही टीम से बाहर किए जाने से पहले उन्हें चेतावनी तक नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement