
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति ने बल्लेबाज उमर अकमल को खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन पर तीन मैच के प्रतिबंध और जुर्माने की सिफारिश की है. पीसीबी के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि क्रिकेट निदेशक हारून रशीद की अगुवाई वाली जांच समिति ने उमर पर तीन मैच का प्रतिबंध और जुर्माना लगाने की सिफारिश की है.
इसके साथ ही किसी निश्चित समय तक विदेशी लीगों में खेलने के लिए उन्हें एनओसी जारी नहीं करने का भी सुझाव भी दिया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘समिति ने उमर और अन्य से पूछताछ करने के बाद उनको तीन नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया और उसने आगे की कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिशें पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को भेज दी हैं. ’’
उमर अकमल की पिछले महीने लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास को लेकर मुख्य कोच मिकी आर्थर से बहस हो गई थी. अकमल ने मिकी आर्थर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उन्हें अपशब्द कह रहे थे और एकेडमी में आने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलने को कहा था साथ ही टीम से बाहर किए जाने से पहले उन्हें चेतावनी तक नहीं दी.