Advertisement

दिलीप कुमार ने दिया था इस एक्ट्रेस को ये नाम, सिंगर बनना चाहती थीं

चाचा के पास पलीं उमा देवी बॉलीवुड में गायिका बनना चाहती थीं और एक सहेली की मदद से मुंबई तक पहुंच भी गईं. उनके पुण्यतिथि पर बता रहे हैं आखिर कैसे बनीं वे उमा देवी से मशहूर कॉमेडियन टुनटुन.

टुनटुन टुनटुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

टुनटुन का नाम सुनते ही एक ऐसी महिला की छवि दिमाग में बनने लग जाती है जो वजनदार है और अपने एक्सप्रेशन से खूब हंसाती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने की कॉमेडियन टुनटुन की, जिन्होंने अपने समय में लोगों को खूब हंसाया.

टुनटुन का असली नाम उमा देवी खत्री था. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में 11 जुलाई को जन्मीं उमा देवी ने बचपन में मां-बाप को खो दिया था. चाचा के पास पलीं उमा देवी बॉलीवुड में गायिका बनना चाहती थीं और एक सहेली की मदद से मुंबई तक पहुंच भी गईं.

Advertisement

ऐसे तो उन्होंने अपने आप को एक सफल कॉमेडियन के तौर पर स्थापित किया मगर वे एक सिंगर थीं. वे रेडियो सुनकर रियाज करती थीं. उमा देवी की मुंबई में सबसे पहले मुलाकात नौशाद साहब से हुई. उनके सामने वह जिद पर अड़ गई थीं कि अगर उनको गाने का मौका नहीं मिला तो वह उनके घर से कूद जाएंगी. इसके बाद उन्हें मिला सदाबहार हिट गाना- अफसाना लिख रही हूं... इस गाने को उमा देवी ने गाया है.

इसके बाद गायकी में ज्यादा महिलाओं के आने पर नौशाद ने उनको अभिनय की ओर हाथ आजमाने को कहा. उमा देवी का मन तो था लेकिन वे पर्दे पर दिलीप कुमार के साथ आना चाहती थीं. 1950 में फिल्म बाबुल में उन्हें ये मौका मिला भी. इस फिल्म के सीन में दिलीप कुमार को उमा देवी पर गिरना होता है. बस इसी के बाद से ही दिलीप कुमार ने उमा देवी को टुनटुन नाम दिया. साथ ही वह भारत की पहली महिला कॉमेडि‍यन भी बन गईं.

Advertisement

उन्होंने करीब 50 साल के करियर में तमाम सितारों के साथ काम किया. यही नहीं, उनके लिए खासतौर पर रोल लिखे जाते थे. 90 के दशक तक टुनटुन पर्दे से गायब हो गईं और 24 नवंबर 2003 को इस दुनिया से अलविदा कह गईं. टुनटुन के जैसी महिला कॉमेडियन शायद ना उस समय कभी थी ना बाद में मिली. 90 के दशक के बाद अर्चना पूरण सिंह एक कॉमेडियन के तौर पर बॉलीवुड फिल्में करने लगीं. मगर फिल्म जगत में टुनटुन का जो स्थान है वो कोई दूसरा नहीं ले सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement