Advertisement

न्यूयार्क से इस्तांबुल जा रही तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की खबर, इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बैठे लोगों की सांस उस वक्त अटक गई जब इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अमेरिका के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर कराई गई.

न्यूयॉर्क-इस्तांबुल फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप न्यूयॉर्क-इस्तांबुल फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप
सूरज पांडेय
  • न्यूयॉर्क,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बैठे लोगों की सांस उस वक्त अटक गई जब इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अमेरिका के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर कराई गई.

विमान में बम की थी अफवाह
दरअसल इस विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर कराई. इससे पहले सात जुलाई को बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में भी बम की खबर गलत निकली. बम की खबर पर इमरजेंसी लैंडिग कर दिल्ली में उतारे गए विमान की तलाशी पर कोई बम नहीं मिला था.

Advertisement

आतंकी हमलों से है दहशत का माहौल
गौरतलब है कि बीती 13 तारीख को पेरिस में हुए हमलों के बाद, तुर्की और फिर माली में भी आतंकी हमले होने से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है जिसे देखते हुए अफवाहों पर लोगों में डर फैल जा रहा है. काबिलेगौर यह भी है कि आईएसआईएस ने 31 अक्टूबर की सुबह मिस्र से रूस के सेंट पीट्सबर्ग के लिए चले एक रशियन विमान को गिरा भी दिया था. इस हवाई जहाज के क्रैश होने से 7 क्रू मेंबर्स समेत कुल 224 लोग बेमौत मारे गए थे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले का बदला लेने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement