Advertisement

तुर्की में आर्थिक संकट ने रुपये को पहुंचाया 70 के पार, आगे बदतर होंगे हालात?

तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट ने डॉलर को मजबूती देने का काम किया है. इसका ही असर है कि भारत में रुपया कमजोर होता जा रहा है. मंगलवार को रुपये ने 70 का आंकड़ा छू लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पिछले काफी समय से रुपये में चल रही गिरावट को देखते हुए व‍िशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि रुपया डॉलर के मुकाबले 70 का स्तर पार कर सकता है. मंगलवार को विशेषज्ञों की यह आशंका भी सच हो गई है. मंगलवार को पहली बार रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंच गया.

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपये में गिरावट शुरू हो गई और यह 70.07 के स्तर पर डॉलर के मुकाबले पहुंच गया. रुपये में आ रही इस गिरावट के लिए तुर्की में जारी आर्थिंक संकट को जिम्मेदार माना जा रहा है.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्की मुद्रा लिरा के डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा गिरने से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. इसका सीधा असर रुपये पर पड़ रहा है.

क्या है तुर्की आर्थ‍िक संकट?

दरअसस तुर्की में आर्थ‍िक संकट पैदा हो गया है. पिछले तकरीबन 4 सालों से यहां की इकोनॉमी मुश्क‍िलों से गुजर रही है. ग्रोथ के मामले में कभी चीन और भारत की कतार में खड़ा होने वाला तुर्की आज पिछड़ गया है. इसका व्यापार घाटा और बढ़ता कर्ज इसके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. यहां महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह से तुर्कीश लिरा, जो कि यहां की मुद्रा है डॉलर के मुकाबले काफी गिर गई है.

डॉलर के मुकाबले गिर रही तुर्की की करंसी:

पिछले एक साल के दौरान तुर्कीश लिरा डॉलर के मुकाबले 45 फीसदी तक गिर गई है. मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे कहते हैं कि रुपये में जारी गिरावट के लिए तुर्की का आर्थ‍िक संकट जिम्मेदार है. वह बताते हैं कि तुर्की एक इमरजिंग मार्केट है. निवेशकों के मन में ये डर बैठ गया है कि अगर तुर्की जैसे इमरजिंग मार्केट में ये हो सकता है, तो दूसरे इस तरह के मार्केट में भी ऐसा संकट तैयार हो सकता है.

Advertisement

आरबीआई लगातार दे रहा है दखल

रुपये के 70 का आंकड़ा पार करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक कोई अहम कदम उठा सकता है. इस पर सचिन कहते हैं कि आरबीआई लगातार रुपये और डॉलर के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए दखल दे रहा है. ये उसके दखल का ही परिणाम है कि रुपये में गिरावट काफी धीमी गति से हो रही है.

आगे क्या है संभावना

सचिन कहते हैं कि तुर्की रिस्क मार्केट बन चुका है. इसकी वजह से शॉर्ट टर्म पैन‍िक हो गया है. जिसका सीधा असर डॉलर के मुकाबले रुपये पर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर तुर्की आर्थ‍िक संकट से जल्द नहीं संभलता है, तो रुपये में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है. हालांकि रुपये में गिरावट की दर धीमी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement