Advertisement

पत्रकार पूजा तिवारी खुदकुशी केस में आया एक नया मोड़

फरीदाबाद की चर्चित पत्रकार पूजा तिवारी खुदकुशी केस में एक नया मोड़ आ गया है. पूजा के सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच में उसके सही होने की पुष्टि हो गई है. सुसाइड नोट की राइटिंग पूजा तिवारी की ही है. उसकी लिखावट की जांच हो गई है. इस बात का खुलासा पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने किया है.

फरीदाबाद की चर्चित पत्रकार पूजा तिवारी फरीदाबाद की चर्चित पत्रकार पूजा तिवारी
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

फरीदाबाद की चर्चित पत्रकार पूजा तिवारी खुदकुशी केस में एक नया मोड़ आ गया है. पूजा के सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच में उसके सही होने की पुष्टि हो गई है. सुसाइड नोट की राइटिंग पूजा तिवारी की ही है. उसकी लिखावट की जांच हो गई है. इस बात का खुलासा पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने किया है.

खुदकुशी से पहले पूजा ने अपने माता-पिता को एक चिट्ठी लिखी थी. उसमें उसने लिखा कि उसके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. उसने लिखा था कि डॉक्टर अरूण और अर्चना गोयल भ्रूण हत्या के लिए दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पूजा ने अंत में लिखा कि 'बहुत थक चुकी हूं, अब और हिम्मत नहीं'.

इस सुसाइड नोट में पूजा ने हिदायत देते हुए लिखा कि 'कुछ भी बनना मगर पत्रकार मत बनना'. वहीं पूजा और अमित के कॉमन फ्रेंड भारत शाह ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया थे. उसने कहा था कि इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ और पूजा एक-दूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन अक्सर आपस में लड़ते रहते थे.

उसने बताया था कि उस रात मौत से पहले दोनों साथ थे और देर तक एक दूसरे से लड़ते रहे. भारत वही शख्स है, जिसके साथ पूजा और अमित फोन पर बात कर रहे थे और उस बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. उसमें अमित बार-बार पूजा पर बंकी से मिलने का इल्ज़ाम लगा रहा था.

भरत ने बताया था कि अमित पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में अमित और पूजा ने आपस में शादी की होगी, ऐसा उसे नहीं लगता है. लेकिन भरत के इस बयान से अलग पूजा की मुंहबोली भाभी उषा ने कहा था कि उसे उसने बताया था कि अमित ने उसके साथ चुपके से शादी कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement