Advertisement

Bigg boss 10: बानी के ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर ने बानी को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बानी के जन्मदिन पर उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ने उनको इंस्टाग्राम पर दी जन्मदिन की बधाई.

बानी और युवराज ठाकुर बानी और युवराज ठाकुर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

कई दिनों से बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी जे को लेकर चर्चा थी कि वह टीवी एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशि‍प में हैं. लेकिन हाल ही में खुद बानी के ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर ने India Forums को दिए गए इंटरव्यू में इस पहेली से पर्दा उठा ही दिया. युवराज ने इस बात का खुलासा किया कि वह बानी के साथ पिछले 4 महीने से रिलेशनशि‍प में हैं.

Advertisement

आज(29 नवंबर) बानी का बर्थडे है जिसके चलते उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ने बानी के लिए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शानदार मैसेज पोस्ट किया है. युवराज ने ना सिर्फ बानी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा बल्कि उन्होंने बानी का हाथ पकड़े हुए एक क्यूट वीडियो भी शेयर किया है.

कुछ दिनों पहले ही बानी को बिग बॉस के घर कुछ तस्वीरों को हाथ में लिए हुए सिसकते देखा गया था. घर के सदस्य गौरव ने उनके खराब मूड के बारे में सवाल भी किया था लेकिन बानी ने  सिर्फ ये कह दिया कि वह घर के माहौल से तंग आ गई हैं. लेकिन कहीं ना कहीं ये साफ था कि वह कि‍सी को बहु‍त ज्यादा मिस कर रहीं थीं. तो क्या वह ब्वॉयफ्रेंड युवराज को ही तो मिस नहीं कर रहीं थी....?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement