Advertisement

दिवाली को लेकर TV स्टार्स की ऐसी है प्लानिंग, नए घर में होगा सेलिब्रेशन

पूरे देशभर में दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. रोशनी से भरे दिवाली के त्योहर को लेकर सेलिब्र‍िटीज में काफी उत्सुकता है. दिवाली को लेकर स्टार्स ने अलग-अलग प्लान बनाए हैं.

हिना खान-पार्थ समथान-सुरभ‍ि चंदना हिना खान-पार्थ समथान-सुरभ‍ि चंदना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

पूरे देशभर में दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. रोशनी से भरे दिवाली के त्योहर को लेकर सेलिब्र‍िटीज में काफी उत्सुकता है. दिवाली को लेकर स्टार्स  ने अलग-अलग प्लान बनाए हैं. एक स्पेशल शूट‍िंग के दौरान जब सभी सेलेब्स इकट्ठे हुए तो उन्होंने दिवाली पर अपने स्पेशल प्लान के बारे में बताया.

जहां कुछ सेलेब्स बिना पटाखों के दिवाली सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है वहीं कसौटी फेम पार्थ समथान अपने नए घर में पहली दिवाली मनाएंगे. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि उन्हें दिवाली पर अपने घर को लाइट्स से डेकोरेट करना बहुत पसंद है लेकिन पटाखे उन्हें बिल्कुल नहीं पसंद. उन्होंने लोगों को बिना शोर और प्रदूषण के दिवाली मनाने को प्रोत्साहित किया है. वहीं संजीवनी एक्ट्रेस सुरभ‍ि चंदना ने कहा उन्हें भी पटाखे नहीं पसंद है, लेकिन उन्हें दिवाली बहुत पसंद है.

Advertisement

सुरभ‍ि ने कहा, ''अगर बात पटाखों की है तो मुझे दिवाली नहीं पसंद. लेकिन दिवाली में सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें पूरा परिवार एक साथ आ जाता है. हम साथ खाते हैं और फिर कार्ड खेलते हैं. यह मेरे लिए एक वरदान की तरह है.''

नए घर में होगी पार्थ की दिवाली

सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम पार्थ समथान के लिए इस बार दिवाली कुछ खास होने वाली है. दरअसल, पार्थ अपने नए घर में दिवाली मनाएंगे. फिर अपने होम टाउन पुणे में दिवाली की पूजा में शामिल होंगे. वहां से वापस मुंबई आकर नए घर में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement