Advertisement

चित्रकूट में चाय की दुकान का बिल आया 2.5 करोड़, रकम देख महिला बेहोश

यूपी के चित्रकूट में बिजली विभाग की कारगुजारी का एक अनोखा मामला सामने आया है. विभाग ने यहां चाय की दुकान लगाने वाली एक गरीब महिला को ढाई करोड़ का बिजली बिल पकड़ा दिया है.

Symbolic Image Symbolic Image
सुरभि गुप्ता
  • चित्रकूट,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

यूपी के चित्रकूट में बिजली विभाग की कारगुजारी का एक अनोखा मामला सामने आया है. विभाग ने यहां चाय की दुकान लगाने वाली एक गरीब महिला को ढाई करोड़ का बिजली बिल पकड़ा दिया है.

बिल देख सदमे में है महिला
यह पूरा मामला चित्रकूट जिले के बरगढ़ का है, जहां माया देवी नाम की महिला एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती है, जिसमें एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन है. विभाग से करोड़ों का बिल मिलने के बाद महिला लगातार सदमे में है और उसे अपने घर की कुर्की का डर सता रहा है.

Advertisement

अब तक कोई राहत नहीं
बिल हाथ में आते ही लिखी रकम देखकर महिला के होश उड़ गए और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. बिजली विभाग की यह करतूत जहां एक ओर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी ओर पीड़ित को अब तक कोई राहत नहीं मिली है.

पहले भी 1 लाख रुपये बिल आ चुका
महिला के बेटे ने बताया कि इससे पहले भी उनका 1 लाख रुपये बिल आ चुका है और अब लगभग 2.5 करोड़ रुपये का बिल आया है, जबकि उनकी आय इतनी नहीं है, वह शाम को मात्र 2 घंटे में 2 बल्ब जलाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी बिजली का इतना ज्यादा बिल भेजकर विभाग ने हमारे साथ भद्दा मजाक किया है.

2 महीने से बिजली विभाग के लगा रहा चक्कर
पीड़िता के बेटे ने बताया कि वह 2 महीने से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन न ही उसका बिल ठीक किया गया और न ही अब तक अधिकारियों ने उसकी सुध ली है. हालांकि इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर माना है कि फीडिंग में गलती के चलते गलत बिल बन गया, जिसे ठीक कराया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement