Advertisement

महंगी पड़ी शराब के नशे में स्टंटबाजी, दो युवकों की गई जान

शराब इंसान को ले डूबती है, शराब यानी बर्बादी....ऐसी अनेक बातें बुजुर्ग बार-बार अपनों को बताते हैं, हिदायत देते हैं. लेकिन अक्सर जोशीले नौजवान इन सब बातों को अनसुनी कर देते हैं और यह बात उन्हें महंगी पड़ जाती है.

जानलेवा स्टंट जानलेवा स्टंट
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

शराब इंसान को ले डूबती है, शराब यानी बर्बादी....ऐसी अनेक बातें बुजुर्ग बार-बार अपनों को बताते हैं, हिदायत देते हैं. लेकिन अक्सर जोशीले नौजवान इन सब बातों को अनसुनी कर देते हैं और यह बात उन्हें महंगी पड़ जाती है. इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले के अम्बोली घाटी के टूरिस्ट स्पॉट पर. अम्बोली में दो युवकों की खाई में गिर जाने मौत हो गई है.

Advertisement

घटना के सामने आये वीडियो से पता चलता है कि दो युवकों की मौत का कारण शराब के नशे में स्टंटबाजी करना है. हालांकि पहले यह खबर आई थी कि सेल्फी लेने के चक्कर में युवकों की मौत हुई है. सिंधुदुर्ग ज़िले के अम्बोली कावलेसाद पॉइंट पर युवकों की एक टोली घूमने के लिए आई थी.

इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमे साफ दिखाई पड़ता है कि ये दोनों नशे में धुत स्टंट बाज़ी कर रहे हैं. सोमवार की शाम ये हादसा हुआ. इमरान गर्दी और प्रताप राठौड़ नामक दो युवक खाई के समीप लगे सुरक्षा रेलिंग पर स्टंटबाजी कर रहे थे, वहां आये बाकी नागरिकों ने उन्हें सचेत भी किया. लेकिन शराब का नशा दिमाग पर हावी होने के कारण उन्होंने एक ना सुनी और जिस बात का डर था वही हुआ. एक का पैर फिसला और उसके साथ दूसरा भी उसके साथ खाई में गिरता चला गया.

Advertisement

500 से ज़्यादा गहरी खाई में गिरे दोनों युवकों के शव को निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. बचाव टीम कोशि‍श थी कि दोनों में से अगर किसी में जान हो, तो तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराकर बचाया जाए.

सवाल ये भी सामने आ रहे हैं कि जो लोग इन दोनों की स्टंटबाजी का विडियो बना रहे थे, उन्होंने इन्हें रोका क्यों नहीं. सिर्फ वीडियो क्यों बनाते रहे. इस टूरिस्ट स्पॉट पर सिक्योरिटी है या नहीं, अगर नहीं है तो क्यों नहीं, इन सवालों के जवाब अभी मिलने हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement