Advertisement

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका, दो विधायकों ने TMC में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ी

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने दोनों विधायकों का पार्टी में स्वागत किया. बनर्जी के मुताबिक आने वाले दिनों में और कुछ बड़े नाम तृणमूल में शामिल हो सकते हैं.

दो विधायकों ने TMC में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ी दो विधायकों ने TMC में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ी
खुशदीप सहगल/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के लिए पार्टी छोड़ दी. इन विधायकों के नाम हैं- शंकर सिंह और अरिंदम भट्टाचार्जी. इस घटनाक्रम से पश्चिम बंगाल में तृणमूल के विधायकों की संख्या 221 तक पहुंच गई है. वहीं कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 36 रह गई है.

Advertisement

शंकर सिंह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के खांटी नेताओं में माने जाते रहे हैं. उन्होंने रानाघाट पश्चिम विधानसभा सीट से तीन बार कामयाबी पाई. वहीं भट्टाचार्जी नदिया जिले की सांतिपुर सीट से विधायक हैं. भट्टाचार्जी पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने दोनों विधायकों का पार्टी में स्वागत किया. बनर्जी के मुताबिक आने वाले दिनों में और कुछ बड़े नाम तृणमूल में शामिल हो सकते हैं.

इस बीच, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि जो भी तृणमूल में जा रहा है वो निजी लाभ के लिए ऐसा कर रहा है. चौधरी ने कहा, अगर उनमें हिम्मत है तो पहले कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दें और फिर दूसरी पार्टी में शामिल हों. ये नहीं भूलना चाहिए कि ये सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता हैं, उन्हें विधायक बनाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement