Advertisement

यूपीः कैदी की हत्या के मामले में दो जेल वार्डन निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जेल के अंदर एक कैदी की हत्या किए जाने के मामले में जिला जेल प्रशासन ने दो वार्डन निलंबित कर दिए हैं. कैदी की हत्या के बाद से जिला जेल प्रशासन में हंड़कंप मचा हुआ है.

जेल में नए जेलर की तैनाती भी कर दी गई है जेल में नए जेलर की तैनाती भी कर दी गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जेल के अंदर एक कैदी की हत्या किए जाने के मामले में जिला जेल प्रशासन ने दो वार्डन निलंबित कर दिए हैं. कैदी की हत्या के बाद से जिला जेल प्रशासन में हंड़कंप मचा हुआ है.

मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि वार्डन श्याम सिंह राणा और उल्फत सिंह को जेल प्राधिकारियों ने निलंबित कर दिया है. उनके मुताबिक इस मामले में जेलर और एक वार्डन को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement

इस बीच फैजाबाद जेल के शिव कुमार यादव को मुजफ्फरनगर जिला जेल स्थानांतरित किया गया है.

गौरतलब है कि जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे चंद्रहास की उसके साथी कैदियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी. चंद्रहास की हत्या मामले में चार आरोपियों को भी अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement