Advertisement

कंधार आतंकी हमला: अफगानिस्तान में UAE के राजदूत घायल

मंगलवार को उच्च अधिकारियों, राजनयिकों और राजदूतों की बैठक के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

कंधार में आतंकी हमला कंधार में आतंकी हमला
सुरभि गुप्ता
  • कंधार,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

अफगानिस्तान के काबुल में दोहरे धमाके के बाद कंधार गेस्ट हाउस में ब्लास्ट हो गया. दक्षिणी कंधार प्रांत में गवर्नर कंपाउंड में हुए इस धमाके में नौ लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. अफगानिस्तान में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत और राजनयिकों की बैठक के दौरान इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ने बताया कि इस आतंकी हमले में अफगानिस्तान में UAE के राजदूत जुमा मोहम्मद अब्दुल्लाह अल काबी समेत कई राजनयिक घायल हो गए. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक इस हमले में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

मंगलवार को उच्च अधिकारियों, राजनयिकों और राजदूतों की बैठक के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले मंगलवार को ही काबुल में दो आत्मघाती हमले हुए जिसमें 30 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement