Advertisement

Uber: अब ड्राइवर आपके लोकेशन को फौरन खोज लेगा

Uber लेकर आया है ऐसी तकनीक जिससे अब आपका कैब ड्राइवर सही समय पर सही जगह पर पहुंच जाएगा, मतलब अब ड्राइवर को रास्ता बताने की टेंशन खत्म...

Uber Uber
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

आमतौर पर ऐसे होता है कि हमने जिस कैब को बुक किया है, वो आपके पास पहुंचने में में उम्मीद से ज्यादा समय लेता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ड्राइवर गूगल मैप के जरिए सही रास्ता जल्दी नहीं खोज पाता. लेकिन आपको जानकार ये खुशी होगी कि चाहे रेल्वे स्टेशन वाली भीड़ हो या सब्जी मंडी की कचकच उबर आपके पास तुरंत पहुंच जाएगा. दरअसल, कंपनी ने अपने ड्राइवर ऐप के नेविगेशन सिस्टम को अपडेट किया है.

Advertisement

Whatsapp के बाद अब Facebook ऐप पर आया इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर

रिपोर्ट्स से पता चला है कि अपने कस्टमर्स को जल्द से जल्द ढूंढ कर रिसीव करने की कोशिश में अमेरिकी ट्रांसपोर्ट कंपनी उबर ने अपने ड्राइवर ऐप को अपडेट किया है. ये नया अपडेटेड वर्जन फिलहाल ios यूजर्स के लिए लाया गया है उम्मीद है कि ये जल्द एंड्रायड में भी दस्तक देगा.

गूगल मैप जैसे नेवीगेशन सिस्टम कैब ड्राइवर्स को सटीक रास्ता नहीं बता पाते , खासकर उन समयों में जब बात राइड शेयर और कारपूलिंग की हो. क्योंकि तब एक साथ दो तीन पिकअप होने की वजह से ड्राइवर्स को ज्यादा परेशानी होती है. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए कंपनी ने नया अपडेट जारी किया जिसके बाद से ड्राइवर्स को अगले पिकअप का रूट मैप पहले ही दिखाने लगेगा साथ ही ये भी बताएगा कि कस्टमर इंतजार कहां पर कर रहा होगा.

Advertisement


तकनीक समझने वाला PM मिलना खुशनसीबी की बात: मुकेश अंबानी

नया नैविगेशन सिस्टम रियल टाइम पर रूट को अपडेट करके दिखाता है, इसे ड्राइवर्स से पूछताछ के बाद उनके जरुरतों के मुताबिक तैयार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement