Advertisement

फिल्म उड़ता पंजाब को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने किया पास

सेंसर बोर्ड की आपत्ति को लेकर विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सेंसर बोर्ड ने 13 कट के साथ 'ए' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने रविवार को ये जानकारी दी.

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी
मोनिका शर्मा
  • भोपाल,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

सेंसर बोर्ड की आपत्ति को लेकर विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सेंसर बोर्ड ने 13 कट के साथ 'ए' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने रविवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिल्मों को सीबीएफसी की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए सर्टिफिकेट दिया जाता है.

13 कट के साथ किया पास
निहलानी ने कहा कि बोर्ड के 9 सदस्यों ने ये फिल्म देखी और आपसी सहमति के साथ 13 कट लगाने के बाद इसे पास कर दिया. उन्होंने कहा, 'अब सेंसर बोर्ड का काम खत्म हो गया है. अब ये निर्माता पर निर्भर करता है कि वो कोर्ट के पास जाएं या ट्रिब्यूनल के पास. हम आदेश का पालन करेंगे.'

Advertisement

'पीएम का चमचा' वाले बयान से पलटे निहलानी
निहलानी ने अपने पिछले बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमचा नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की तारीफ करने में कुछ भी गलत नहीं है. मैंने कभी नहहीं कहा कि मैं चमचा हूं.' निहलानी ने अपनी मोदी समर्थक छवि को लेकर पूछे गए एक सवाल में कहा था कि उन्हें पीएम का चमचा कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है.

हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार
फिल्म की निर्माता कंपनी फैंटम फिल्म्स ने सेंसर बोर्ड की तरफ से सुझाए गए कट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बोर्ड ने फिल्म में करीब 13 कट के अलावा इसके नाम से 'पंजाब' शब्द हटाने के लिए कहा था. हाई कोर्ट सोमवार को इस पर अपना फैसला सुना सकता है.

Advertisement

नजदीक है रिलीज डेट
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांज मुख्य किरदारों में है. पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ रहे ड्रग्स के चलन की समस्या पर बनी ये फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement