Advertisement

'उड़ता पंजाब' विवादः खारिज किए निहलानी के आरोप, केजरीवाल बोले- डरे मोदी और बादल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर भारतीय जनता पार्टी के कहने पर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में काट-छांट का आरोप लगाया. वहीं आप ने निहलानी के सारे आरोप खारिज किए.

केजरीवाल बोले- पीएम मोदी और बीजेपी के इशारों पर रोकी गई फिल्म केजरीवाल बोले- पीएम मोदी और बीजेपी के इशारों पर रोकी गई फिल्म
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर भारतीय जनता पार्टी के कहने पर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में काट-छांट का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पहलाज निहलानी का बयान (फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप को आम आदमी पार्टी से जोड़ना) स्पष्ट करता है कि उन्होंने बीजेपी के निर्देश पर फिल्म पर रोक लगाई.'

Advertisement

अनुराग पर आप से पैसे लेने का आरोप
निहलानी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उन्होंने सुना था कि कश्यप ने 'उड़ता पंजाब' के जरिए पंजाब राज्य की छवि खराब दिखाने के लिए 'आप से पैसे लिए' और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चा है. फिल्म 'उड़ता पंजाब' के सह-निर्माता अनुराग कश्यप के फैंटम फिल्म्स एंड बालाजी मोशन पिक्चर्स से सेंसर बोर्ड ने कहा है कि अगर वह फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं, तो कुल 89 सीन हटा दें.

अनुराग ने भी निहलानी से माफी की मांग की
इससे नाराज कश्यप ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी पर तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया. आप से पैसे के लेने के आरोप पर उन्होंने निहलानी से माफी मांगने की मांग की. उनके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप पर सफाई दी और पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर नशे के खिलाफ बनी फिल्म रोकने का आरोप लगाया.

Advertisement

आप ने खारिज किया निहलानी का आरोप
आप नेता दिलीप पांडे और आशीष खेतान ने निहलानी के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग की समस्या सामने आने से राज्य सरकार डर रही है. लोगों को पंजाब सरकार की सच्चाई का पता चलना चाहिए. दोनों नेताओं ने कहा कि नशे की समस्या, एक फिल्म के रिलीज होने से बड़ी समस्या है. फिल्म को रोक देने से नशे की समस्या से मुक्ति नहीं मिल जाएगी.

फिल्म से डरे पीएम मोदी और बादल
आप नेताओं ने कहा कि यह निहलानी का व्यक्तिगत फैसला है, यह सही नहीं है. वो बीजेपी से जुड़े हैं और मोदी ब्रिगेड के लोग हैं. पीएम मोदी और प्रकाश सिंह बादल फिल्म 'उड़ता पंजाब' को रिलीज होने से रोक रहे हैं.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement