Advertisement

'उड़ता पंजाब' विवादः समर्थन में आया बॉलीवुड, अनुराग बोले- एक शख्स तय न करे नैतिकता

अनुराग कश्यप के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर सेंसरशिप की चोट के बाद बॉलीवुड ने इसे तानाशाह रवैया बताया है. फिल्मकार महेश भट्ट ने तो इसे देश में सऊदी अरब जैसा माहौल बनाने की कोशिश करार दिया है.

फिल्म के समर्थन में उतरा आईएफटीडीए फिल्म के समर्थन में उतरा आईएफटीडीए
केशव कुमार
  • मुंबई,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अनुराग कश्यप के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर सेंसरशिप की चोट के बाद बॉलीवुड ने इसे तानाशाह रवैया बताया है. फिल्मकार महेश भट्ट ने तो इसे देश में सऊदी अरब जैसा माहौल बनाने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम अनुराग कश्यप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

अनुराग के समर्थन में IFTDA की प्रेस कांफ्रेंस
भट्ट ने ये बातें मुंबई में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और उनके समर्थन में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे. फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि सेंसर बोर्ड का यह रवैया असंवैधानिक है.

Advertisement

अकेले अनुराग नहीं, यह बॉलीवुड का अपमान
इसके बाद अशोक पंडित की अध्यक्षता वाले इस एसोसिएशन ने निहलानी से मांग की कि वे माफी मांगें. अशोक पंडित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा, 'हम निहलानी के बयान की निंदा करते हैं. हम मांग करते हैं कि वह जल्द माफी मांगें. यह सिर्फ कश्यप का अपमान नहीं, बल्कि पूरे फिल्म उद्योग का अपमान है.'

 

अनुराग ने निहलानी से माफी की मांग की
अनुराग ने कहा कि सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को माफी मांगनी चाहिए. उनके कार्यकाल में कई फिल्में ट्र‍िब्यूनल में हैं. हमारी बात को गलत समझा गया. हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. एक आदमी पूरे देश की नैतिकता तय नहीं कर सकता. सेंसरशिप के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. निहलानी ने अनुराग पर आम आदमी पार्टी से पैसे लेने का आरोप लगाया था.

Advertisement

अभिषेक चौबे बोले- हक की खातिर लिया रिस्क
फिल्म 'उड़ता पंजाब' के निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा कि मैंने पहले अपने दोस्तों से कहा था कि हम कट्स के साथ इसे रिलीज कर देते हैं, लेकिन फिर हमने अपने अधिकारों के लिए साथ खड़े होने का फैसला किया. यही वजह है कि आर्थिक और निजी नुकसान के रिस्क पर हम अदालत पहुंचे हैं.

लोगों को तय करने दें कि क्या देखें
निर्देशक जोया अख्तर ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह सही नहीं है. अब सेंसर बोर्ड भी उससे इंकार कर रहा है. वहीं राहुल ढोलकिया ने कहा कि यह लोगों को तय करने दें कि लोग क्या देखना चाहते हैं. 'उड़ता पंजाब' के मुख्य कलाकार शाहिद कपूर ने भी सामने आकर कहा कि युवाओं को ड्रग्स से होने वाले नुकसान की जानकारी होनी चाहिए.

निराश करने वाला है अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
मशहूर फिल्म निर्देशक और नए मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले इम्तियाज अली ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी भी तरह का हमला निराश करने वाला होता है. मेरे दोस्त इस फिल्म में हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि हम सब फिल्मकार हैं, इसलिए सही मसलों पर हम सब साथ खड़े होते हैं.

Advertisement

मुकेश भट्ट ने कहा- निहलानी को बर्खास्त करो
फिल्मकार मुकेश भट्ट ने मौजूदा विवाद पर नाराजगी जताते हुए सेंसर बोर्ड से पहलाज निहलानी को बर्खास्त करने की अपील कर डाली. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने में बड़ी लागत लगती है. बोर्ड से हमारा टकराव चलता रहा है, लेकिन इस बार तो हद हो गई है. कांफ्रेस में आलिया भट्ट और एकता कपूर भी मौजूद थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement