Advertisement

उमेश यादव ने किया खुलासा- इस वजह से आउट नहीं हो रहे निचले क्रम के बल्लेबाज

भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एसजी गेंदों की खराब गुणवत्ता पर नाखुशी जता चुके हैं, जिनका भारत स्वदेश में उपयोग करता है.

उमेश यादव (AP) उमेश यादव (AP)
विश्व मोहन मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

तेज गेंदबाज उमेश यादव भी ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का विरोध करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए, जिन्होंने शुक्रवार को कहा कि इसके पुराने होने पर निचले क्रम को रोकना मुश्किल हो रहा है. इंडीज ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन निचले बल्लेबाजों के दम पर 295/7 रन बना लिये हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही इंग्लैंड में बनने वाली ड्यूक गेंद की पैरवी कर चुके हैं. उमेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘ यदि आप कह रहे हैं कि निचले क्रम ने रन बनाए हैं, तो आपको समझना होगा कि इस तरह की सपाट पिचों पर एसजी टेस्ट गेंदों से खेलना मुश्किल है. इससे रफ्तार या उछाल नहीं मिलती.’

Advertisement

भड़के कोहली, बोले- टेस्ट में भारत में बनीं गेंदें नहीं, चाहिए ड्यूक बॉल

उन्होंने कहा,‘आप एसजी गेंद से एक ही जगह पर गेंद डाल सकते हैं, लेकिन पिच से मदद नहीं मिलने पर कुछ नहीं हो सकता. मध्य और निचले क्रम के आने पर गेंद नरम हो जाती है और बल्लेबाजी आसान हो जाती है.’

उन्होंने कहा,‘पुछल्ले बल्लेबाजों को पता है कि गेंद न तो स्विंग लेगी और न ही रिवर्स. आपको बस प्रयास करते रहना होता है. बड़े मैदान पर ऐसा नहीं हो सकता.’

शार्दुल ठाकुर की ग्रोइन चोट के कारण वह लंबे स्पेल के लिए तैयार थे. उन्होंने कहा,‘शार्दुल खेलता तो मैं स्पिनरों की और मदद कर सकता. मुझे तीन विकेट मिले और अगर वह भी दो विकेट ले लेता, तो हमारी टीम को मदद मिलती, लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. यह खेल का हिस्सा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement