Advertisement

दिल्लीः अंपायर ने दी नो बॉल तो ईंट से किया हमला

दिल्ली में क्रिकेट खेल रहे युवकों के बीच अंपायर बनना एक युवक को मंहगा पड़ गया. जहां मैच में नो बॉल देने पर बॉलर ने अंपायर पर ईंट से हमला कर दिया. बोलिंग करने वालों ने सीधे अंपायर के कान पर ईंट दे मारी. जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

दिल्ली में क्रिकेट खेल रहे युवकों के बीच अंपायर बनना एक युवक को मंहगा पड़ गया. जहां मैच में नो बॉल देने पर बॉलर ने अंपायर पर ईंट से हमला कर दिया. बोलिंग करने वालों ने सीधे अंपायर के कान पर ईंट दे मारी. जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह घटना पूर्वी दिल्ली के कल्याणवास की है. 24 वर्षीय पीड़ित युवक का नाम अब्बास अली है. वह दिल्ली के खिचड़ीपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि शाम के समय कल्याणवास में कई युवक क्रिकेट खेल रहे थे. वहां अब्बास अंपायरिंग कर रहा था.

Advertisement

तभी उसने एक मैच के दौरान एक गेंद को नो बॉल दे दिया. इस पर बॉलर और उसके साथी अब्बास से झगड़ा करने लगे. आरोप है कि आसिफ और उसके भाइयों ने अब्बास को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच आरोपियों ने अब्बास के कान पर ईंट मार दी. अब्बास इस हमले में लहूलुहान हो गया.

अब्बास की हालत देख आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे. अब्बास को उसका दोस्त अस्पताल ले गया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक के कान का पर्दा फट गया है. उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक झगड़े की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने एक बॉल को 'नो-बॉल' करार दिया था. जिस पर बॉलिंग करने वाली टीम ने उस पर हमला कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने चार भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement