Advertisement

ऊना हिंसा: पीड़‍ित दलित युवकों ने कहा- अब मृत गाय की खाल निकालने का काम नहीं करेंगे

ऊना में गोरक्षा के नाम पर बर्बरता से पिटे चार दलित युवकों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राजकोट के सिविल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए इन युवकों ने कहा कि अब वो मृत गाय का चमड़ा निकालने का काम नहीं करेंगे.

पीड़‍ित युवकों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई पीड़‍ित युवकों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई
गोपी घांघर/रोहित गुप्ता
  • राजकोट,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

ऊना में गोरक्षा के नाम पर बर्बरता से पिटे चार दलित युवकों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राजकोट के सिविल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए इन युवकों ने कहा कि अब वो मृत गाय का चमड़ा निकालने का काम नहीं करेंगे.

रमेश सरवेया, वशराम सरवेया, अशोक सरवेया और बेचर सरवेया नाम की इन चार युवकों को 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रमेश ने कहा कि इस हादसे के बाद से ही हमने गाय का चमड़ा निकालने का काम बंद कर दिया है. चारों को पता नहीं है कि अब गांव जाकर क्या काम करेंगे. कैसे अपना गुजारा चलाएंगे. उन्होंने सरकार से सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

Advertisement

गौरक्षक दल के कुछ सदस्यों ने इन चारों पर गौहत्या करने का आरोप लगाकर इनकी बर्बरता से पिटाई की थी और पिटाई का वीडियो वायरल होने पर बवाल खड़ा हो गया था. वशरम सरवेया ने कहा कि उनकी पिटाई करने वाले तो 40-50 लोग थे, फिर अब तक 16 लोगों को ही गिरफ्तार क्यों किया गया. उन्होंने कहा कि बाकी के लोग अब भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और उनसे उन्हें डर बना हुआ है.

इस मामले पर बवाल बढ़ने के बाद गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता पीड़ित युवकों से अस्पताल जाकर मिले थे. इस घटना को लेकर गुजरात के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement