Advertisement

BA की डिग्री के साथ IAS की तैयारी कराएगी यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन शुरू

इस यूनिवर्सिटी में BA प्रोग्राम के साथ IAS की तैयारी भी कराई जाएगी. जानिये कौन सी है यूनिवर्सिटी और क्या है एडमिशन की शर्त...

University of Petroleum and Energy admission unique course University of Petroleum and Energy admission unique course

बदलते समाजिक आर्थ‍िक परिवेश के साथ देश को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सहयोग देने को प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी एक अलग तरह का कोर्स शुरू करने जा रही है. छात्रों में प्रोफेशनल स्क‍िल्स विकसित करने के लिए यूनिवर्सिटी में पब्ल‍िक पॉलिसी में बैचलर ऑफ आर्ट्स प्रोगाम शुरू किया जा रहा है.

Advertisement

जानें कोर्स के बारे में...

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

- दरअसल, इस कोर्स के जरिये उन छात्रों को तैयार किया जाएगा, जो प्रशासन एंव नीति निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

- इस कोर्स को इस तरह तैयार किया गया है कि क्षेत्र में उतरने से पहले छात्रों को उस फील्ड की गहन समझ के साथ पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा.

पढ़ाई में अव्‍वल रही हैं गुरमेहर कौर, टेनिस खेलना है पसंद

-इसके साथ ही University of Petroleum and Energy (UPES) रेगुलर बीए प्रोग्राम कोर्स के साथ सिविल सर्विस एग्जामिनेशन कोचिंग भी कराएगी.

- इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक आईएएस स्टडी सर्किल डॉ. लक्ष्मइयाह से हाथ मिलाया है. यहां छात्रों को सिविल सिर्विस परीक्षाओं की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी.

योग्यता
10वीं और 12वीं में 50 फीसदी पाने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

Advertisement

ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां

एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया
काउंसलिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा एडमिशन

ज्यादा जानकारी के लिए
ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upes.ac.in/admission-criteria पर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement