Advertisement

UP विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे और प्रदर्शन की भेंट चढ़ा

पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और बिजली की बढ़ी दरों पर हंगामा शुरू कर दिया.

यूपी विधानसभा यूपी विधानसभा
दिनेश अग्रहरि/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे और प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और बिजली की बढ़ी दरों पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि उसको समझाने के लिए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भरसक प्रयास किया लेकिन हंगामा फिर भी शांत नहीं हुआ.

Advertisement

आखिरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खड़े होकर सपा और कांग्रेस के नेताओं को समझाना पड़ा इसके बावजूद सपा और कांग्रेस के विधायक मानने को तैयार नही हुए. हंगामा करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता विधानसभा के वेल में पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि जब तक बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया जाता वह धरने पर बैठे रहेंगे.

विधानसभा के भीतर यह हंगामा और धरने का ड्रामा करीब 1 घंटे तक चलता रहा जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधानसभा के प्रधान सचिव और अधिकारी विपक्ष के नेताओं को समझाने के लिए पहुंचे. काफी मान-मनौव्वल के बाद और इस आश्वासन के बाद की बिजली की बढ़ी दरों पर विचार किया जाएगा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता धरने से उठने को तैयार हुए. फिर भी सत्र का दूसरा दिन इसी हंगामें और मान-मनौव्वल की भेंट चढ़ गया. हालांकि विधानसभा के उलट विधान परिषद की कारवाई आज बाधित नहीं हुई. उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षा में सुधार संबंधित कई मसौदों को विधान परिषद में पढ़ा और उन्हें पास करने की कवायद की, लेकिन विधानसभा में कोई बिल पारित नहीं हो सका. हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा से बाहर आकर मीडिया के सामने विपक्ष के प्रदर्शन और असहयोग के बारे मे बयान भी देना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement