
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने एक करोड रुपये से ज्यादा मूल्य की चरस बरामद की है. एसएसबी ने चरस की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया.
सीमा सुरक्षा बल की नौवीं वाहिनी के कमान्डर एच.के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चरस भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की चौकी खगरनाका पर गश्ती दल ने पकड़ी. इस चरस को तस्करी करके भारत की सीमा में लाया जा रहा था. पकड़ी गई चरस की मात्रा आठ किलोग्राम है.
कमांडर गुप्ता के मुताबिक बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ तीन लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.