Advertisement

अखिलेश, मायावती और राहुल तीनों ही रथ पर बैठ जाएं तो भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी: मौर्य

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा और 2017 में ही कमल खिलेगा.केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि हम लोग एक जाति विशेष की राजनीति नहीं करते. सब जातियों को साथ लेकर चलते हैं.

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने बीजेपी की यात्रा की नकल की. उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा पहले से प्लान थी. अगर अखिलेश ने विकास किया होता तो उसको वोट मांगने की जरूरत न होती.

मौर्य ने कहा कि अखिलेश की याद कुशासन देने वाले भ्रष्टाचार देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में की जाएगी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा और 2017 में ही कमल खिलेगा. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि हम लोग एक जाति विशेष की राजनीति नहीं करते. सब जातियों को साथ लेकर चलते हैं. जो चेहरे आपको दिखाई दे रहे हैं, वह दागदार हैं. चाहे मायवती का चेहरा हो या अखिलेश यादव का. समाजवादी पार्टी और अखिलेश की सरकार को जनता ने नकार दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. चाहे मायावती राहुल गांधी और अखिलेश यादव तीनों लोग एक ही रथ पर सवार हो जाए. उत्तर प्रदेश पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. लोगों ने बीजेपी सरकार लाने का मन बना लिया है. केशव प्रसाद मौर्य का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास मुद्दा रहेगा. राम मंदिर आस्था का विषय है. देश में बाकी जगहों के विकास के साथ हम अयोध्या का विकास कर रहे हैं. अयोध्या का विकास और राम मंदिर ये दो अलग-अलग विषय हैं.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चेहरे के बारे में प्रसाद मौर्य का कहना है कि संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होगा या बाद में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement