
शुक्रवार को लखनऊ एनेक्सी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता मे यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. यूपी में प्लास्टिक कैरी बैग को बनाने, उसके डिस्ट्रिब्यूशन और खरीद पर रोक लगा दी गई है. इसका प्रपोपजल आज कैबिनेट की मीटिंग में पास हुआ.
पॉलिथीन के इस्तेमाल पर सजा का प्रावधान
कैबिनेट के फैसले के तहत अब कोई भी दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में सामान नहीं दे सकेगा. अगर ऐसा कोई करता है तो कानून के तहत उसे 6 महीने की सजा और 5 लाख तक जुर्माना भरना पड़ेगा. सरकार ने प्लास्टिक बैग पर बैन इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऑर्डर पर लगाया है. कोर्ट ने 31 दिसंबर तक हर हालत में प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने का आदेश दिया था.
यूपी कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले
- यूपी में पॉलीथीन पर सरकार ने बैन लगा दिया है.
- पिकअप कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल हुई
- लखनऊ शारदा कैनाल पर 6 लेन रोड बनाने का प्रस्ताव पास
- कानपुर देहात में हवाई पट्टी निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी
- मंडी समितियों में ई-ऑक्शन लागू किए जाने का प्रस्ताव मंजूर
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु पर पेंशन उम्र सीमा बढ़ी
- स्वतंत्रता सेनानी कल्याण संस्थान मे रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष हुई
- प्रसूता और बच्चों के लिए नए ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव मंजूर, कुशीनगर में इंटरनेशनल हवाई अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर
- राजकीय, निजी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बनेगा, सैफई मिनी पीजीआई में 300 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर
- कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हार्ट डिपार्टमेंट, कैंसर यूनिट भी खुलेगी, लखनऊ कैंसर संस्थान संचालन के लिए सोसाइटी गठित होगी
- हरदोई चीनी मिल की जमीन आवास विकास परिसर को मिली
- हुसैनाबाद क्षेत्र के विकास के को मिली मंजूरी
- 300 रु के प्लास्टिक फुटवियर वैट मुक्त, बिजली कंपनियो के लिए उदय योजना मंजूर, प्लास्टिक बैग निर्माण-विक्रय पर प्रतिबंध लगा
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 का प्रख्यापन मंजूर, आगरा हेरिटेज सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर
- यूपी कैबिनेट मीटिंग मे प्रस्ताव मंजूर-विधानसभा शीतकालीन सत्र बुलाएगी सरकार, 27 जनवरी से सत्र बुलाने पर कैबिनेट में विचार
- 26 जनवरी के बाद सत्र बुलाने पर फैसला
- डायल 100 पर फैसला लिया, डायल 100 योजना का शिलान्यास कल .