Advertisement

यूपी: कानून व्यवस्था को लेकर सीएम अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की खराब हालत को लेकर हमले झेल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगे.

यूपी सीएम अखिलेश यादव यूपी सीएम अखिलेश यादव
बालकृष्ण/सबा नाज़
  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की खराब हालत को लेकर हमले झेल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगे. इस बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और आईजी जोन को बुलाया गया है. पहले चर्चा थी कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ने सीधे अधिकारियों से मिलने का फैसला किया.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठे हैं और विपक्ष ने चुनाव की सरगर्मी के बीच यह कहना शुरू कर दिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार का मतलब है गुंडाराज. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी लगता है की विकास के उनके दावों पर कहीं खराब कानून व्यवस्था पानी न फेर दे.

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह, चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल, गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा मौजूद रहेंगे. लगातार अपराध की घटनाओं की वजह से सुर्खियों में रहने से मुख्यमंत्री नाराज हैं और माना जा रहा है कि इस बैठक में अपराध रोकने को लेकर मुख्यमंत्री पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं. अगले हफ्ते बकरीद है और उसके बाद लगातार दशहरा, दीवाली, मोहर्रम हैं जिसकी वजह से कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement