Advertisement

यूपीः दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

यूपी के आजमगढ़ जिले में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या कर दी.

हमलावर राजनारायण सिंह को गोली मारते ही फरार हो गए हमलावर राजनारायण सिंह को गोली मारते ही फरार हो गए
परवेज़ सागर/अनूप श्रीवास्तव
  • आजमगढ़,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बदमाशों ने एक कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. यह वारदात उस वक्त हुई जब वह सुबह की सैर से घर लौट रहे थे.

सुबह की सैर पर निकले थे
यह वारदात आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में हुई. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के को-ऑपरेटिव सेल अध्यक्ष और एडवोकेट राजनारायण सिंह का घर बेलइसा के पास है. शनिवार की सुबह वह रोजाना की तरह घर से सैर के लिए निकले थे.

Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
इसी दौरान जब वह सैर के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार उनके पास पहुंचे और उन पर गोली चला दी. गोली लगने से राजनारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हत्यारे फरार हो गए. वारदात सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई.

जांच में जुटी पुलिस
कांग्रेस नेता की हत्या की खबर पूरे शहर में आग तरह फैल गई. सूचना मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. और फौरन जांच शुरू कर दी. शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने घटना के पीछे रंजिश की आशंका जताई है.

हत्यारों का सुराग नहीं
राजनारायण सिंह की हत्या के बाद से उनके समर्थकों में काफी रोष है. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. हत्या क्यों और किसने की? पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है. कांग्रेस नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

दस दिन पहले ही चुने गए थे चेयरमैन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजनारायण सिंह आजमगढ़ जिले के ठेकमा के मूल निवासी थे. रेलवे स्टेशन के पास ही उनका घर था, जहां वे परिवार के साथ रहते थे. दस दिन पहले ही वह यूपी कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ के चेयरमैन चुने गए थे. वे पहले भी दो बार चेयरमैन रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 1993 में आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement