Advertisement

UP: पंचायत चुनाव में लोगों ने मृत उम्मीदवार को जिताया

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मुजेहना विकास खण्ड के लोगों ने एक मृत उम्मीदवार को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिता दिया. नतीजा आने के बाद पसोपेश में पड़े जिला प्रशासन ने अब इस पर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है.

UP पंचायत चुनाव की फाइट फोटो UP पंचायत चुनाव की फाइट फोटो
शश‍ि भूषण
  • गोंडा,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मुजेहना विकास खण्ड के लोगों ने एक मृत उम्मीदवार को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिता दिया. नतीजा आने के बाद पसोपेश में पड़े जिला प्रशासन ने अब इस पर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है.

उधर, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से उम्मीदवार रंगीलाल के निधन की वजह से मतदान स्थगित करने का आग्रह किया था. उनका कहना है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ज्यादातर मतदाताओं ने एकजुट होकर मृतक रंगीलाल को ही वोट दे दिया.

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुजेहना विकास खण्ड के धर्मेई गांव में द्वितीय चरण में 13 अक्तूबर को मतदान होना था. यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4 प्रत्याशियों में से एक रंगीलाल की मतदान से 3 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि नियमानुसार पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी के निधन पर मतदान स्थगित नहीं किया जाता है, इसलिए मतदान तयशुदा तारीख पर हुआ.

उपाध्याय ने बताया कि रंगीलाल को 643 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को मात्र 61 वोट ही हासिल हुए. अब राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement