Advertisement

पार्टी दफ्तर में सम्मान समारोह में बोले पीएम मोदी- BJP के लिए अब विनम्रता का वक्त

यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब जश्न के मूड में है. पीएम मोदी विजय जुलूस में शामिल होकर ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब 400 मीटर की ये दूरी पैदल चलकर तय की. रास्ते में वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. 

यूपी की जीत के बाद जश्न के मूड में बीजेपी यूपी की जीत के बाद जश्न के मूड में बीजेपी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब जश्न के मूड में है. पीएम मोदी विजय जुलूस में शामिल होकर ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब 400 मीटर की ये दूरी पैदल चलकर तय की. रास्ते में वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.

Aaj Tak पर देखिए बीजेपी की जीत का जश्न

Advertisement

LIVE UPDATES

- मैं यह कहना चाहूंगा लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से
- मैं फिर एक बार पांचों राज्यों के मतदाताओं को, वहां के नागरिकों को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, हम पर विश्वास करने के लिए
- मुझे खुशी है कि ये एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिस पर पूछा जाता है कि इतना काम क्यों करते हो, इतनी मेहनत क्यों करते हो, इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या हो सकता है
- तीसरा कहा था जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे
- दूसरी बात कही थी हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे
- संकल्प पत्र रखते समय मैंने कहा था कि गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे
- मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों के सामने मेरी ही बात दोहराने की हिम्मत करता हूं
- हमारे साथा अच्छा करने का प्रयास करेंगे
- अखबार में न नजर आने वाले चेहरे चुनकर आए हैं
- टीवी पर न दिखने वाले चेहरे चुनकर आए हैं
- मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो बीजेपी पर भरोसा जताया है उसका धन्यवाद करता हूं
- मैं सबसे पहले पांचों राज्यों के मतदाताओं का हृदयपूर्वक अभिनंदन करता हूं
- 2022 के सपनों को पूरा करने के लिए उसको बल देने का काम इन पांच राज्यों के चुनावों ने किया है
- अगर सवा सौ करोड़ देशवासी अपने जीवन में एक नया संकल्प लें, अगर देश में ये मूड बन जाए तो यह देश पीछे नहीं रहेगा
- 2022 आजादी के 75 साल होंगे, हमारे पास पांच साल का वक्त है
- मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ देशवासी हैं
- मैं चुनाव के हिसाब से चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं
- यह बीजेपी का सुनहरा समय है
- सीना तान के कहें, हम सबसे बड़े संगठन के सदस्य हैं
- अमित शाह और संगठन इस यात्रा के भागीदार हैं
- बीजेपी कार्यकर्ता इस यात्रा के यशभागी हैं
- चुनाव जीतना एक बात है लेकिन, लोकतांत्रिक ढंग से समाज के हर तबके में, भारत के हर भू-भाग पर बीजेपी को पहुंचाना एक सेवा है
- अमित भाई ने सदस्यता अभियान के द्वारा विश्व में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में बीजेपी को पहुंचा दिया
- हर चुनाव में बीजेपी का समर्थन बढ़ता गया
- मध्यवर्ग पर बोझ कम होना चाहिए
- जितना गरीब को मौका मिलेगा, देश उतना बढ़ेगा
- गरीब हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है
- जन्मशती के साल उनका अन्त्योदय का जो विचार है, गरीबों का कल्याण, गरीब में सामर्थ्य मैं देख पाता हूं, गरीब की शक्ति मैं पहचान पाता हूं
- यह वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती का साल है
- यह चुनाव परिणाम हमारे लिए भावनात्मक भी हैं
- हम देश की उम्मीदों के प्रतीक बने
- सत्ता सेवा का मौका होती है
- बीजेपी के पसीना बहाने के बाद यह वटवृक्ष बना है
- फल लगते ही पेड़ झुकने लगता है
- बीजेपी को अब झुकने का जिम्मा बनता है
- बीजेपी के पेड़ पर सबसे ज्यादा फल लगे हैं
- मैं आदेश पर बल देता हूं
- चुनाव विजय बीजेपी के लिए जनता जनार्दन का आदेश होता है
- इस चुनाव में कौन जीता कौन हारा, मैं इस दायरे में सोचने वालों में से नहीं हूं
- आप अवसर दीजिए, मेहनत मैं करुंगा, ये न्यू इंडिया की नींव है
- महिला समूहों का न्यू इंडिया दिखाई दे रहा है
- मुझे एक नए हिन्दुस्तान के दर्शन हो रहे हैं
- युवाओं के सपनों का न्यू इंडिया
- पांच राज्यों के चुनाव को विशेष कर यूपी को जो देश को प्रेरणा देने की क्षमता रखता है, वहां जब नतीजे आए हैं तब नए हिन्दुस्तान की नई नींव के तौर पर देख रहा हूं
- विकास चुनाव का एक कठिन मुद्दा होता है
- विजय होने के अनेक कारण होते हैं लेकिन अकल्पनीय भारी मतदान के बाद अकल्पनीय विजय होता है, वो पोलिटिकल पंडितों के लिए विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है
- जिस तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है, लोग महापर्व में जुड़ते जा रहे हैं, मैं इसे शुभ संकेत मानता हूं
- लोकतंत्र के प्रति सामान्य मानव का विश्वास सिर्फ मतदान तक सीमित न रहे, भारत जैसे देश के लिए आवश्यक है
- लोकतंत्र में चुनाव लोक शिक्षण का महापर्व
- त्योहार अच्छाई के साथ आगे बढ़ने की सीख देते हैं
- मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं
- लगे मोदी-मोदी के नारे
- बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का संबोधन
- दो साल में बाकी सारा काम निपटाना है
- यह विजय रथ नहीं रुकने वाला
- 2019 में बीजेपी को 2014 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी
- बीजेपी विश्वास में खरा उतरेगी और काम करेगी
- मुझे कहने में संकोच नहीं कि आजादी के बाद किसी नेता ने गरीबों के मन में अपने लिए श्रद्धा पैदा की है
- प्रचार के दौरान सबकी नजर में नरेन्द्र मोदी के लिए श्रद्धा और खुद से जुड़ा हुआ दिखा
- चारों कदम और सूरज सा कवच ने गरीबों को जोड़ने का काम किया
- नोटबंदी के कदम से इस देश के गरीब ने खुद को मोदी से, बीजेपी से जुड़ा हुआ पाया है
- 2014 से 2017 की भारतीय जनता पार्टी की यात्रा इतिहास में स्वर्णिम
- 2014 से भी पार्टी को दो कदम आगे ले जाने वाले परिणाम
- उत्तराखंड में भी बीजेपी की भारी जीत मिली
- उत्तर प्रदेश की जीत अप्रत्याशित कही जा सकती है
- पांच राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री के काम पर अपनी मुहर लगाई
- पांच राज्यों के परिणाम ऐतिहासिक
- सर्वाधिक लोकप्रिय पीएम हैं मोदी
- अमित शाह ने दी सभी को होली की शुभकामनाएं
- अमित शाह ने लगवाए भारत माता के जयकारे
- बीच रास्ते में गाड़ी से उतरकर पैदल मार्च कर रहे हैं पीएम मोदी.
-अशोका रोड पर बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़
-बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल होने अशोका रोड पहुंचे शिवराज चौहान और वसुंधरा राजे
- विजय जुलूस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे हैं.
-अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं.

दरअसल पांच राज्यों के चुनावी रण का फैसला हो चुका है और अब सियासी गलियारों में गहमागहमी सत्ता के सिरमौर चुनने की है. सियासी पंडितों की नजर आज यूपी की राजनीतिक हलचल रहेगी, जहां बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार चुन सकती है. इसके लिए अब कवायद भी शुरू हो गई है. वेंकैया नायडू, राम लाल, मनोज तिवारी, विजय गोयल, श्याम जाजू और रमेश बिधूड़ी बैठक के लिए अमित शाह के आवास पर पहुंचे.

Advertisement

आज होगा सीएम पर फैसला?
वहीं आज शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में पार्टी के तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के आला नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और मनोज सिन्हा की दावेदारी पर भी चर्चा मुमकिन है.

अन्य राज्यों पर भी होगी चर्चा
बैठक में उत्तराखंड के अगले सीएम का नाम भी तय हो सकता है. इस रेस में सतपाल महाराज, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक को सबसे आगे माना जा रहा है. पार्टी मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने की संभावना पर भी गौर करने जा रही है. बीजेपी ने गोवा में 9 विधायकों के समर्थकों का दावा किया है. मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल से सुबह 10 बजे मुलाकात का वक्त मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement