Advertisement

कार्यक्रम में छलका अखिलेश का दर्द, बोले परिवार में लड़कर अपना मुकाम बना रहा हूं

अखिलेश ने इशारों में अपने दर्द को बयां किया, वह बोले कि मंच पर रविकिशन और अनुराग कश्यप कर रहे थे वो जो करना चाहते है घर वाले नहीं करने देते हैं, मैं अब ये बात यही अधूरी छोड़ता हूं.

छलका अखिलेश का दर्द छलका अखिलेश का दर्द
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

मंगलवार को लखनऊ फिल्म सिटी के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दर्द छलका. अखिलेश ने इशारों में कहा कि एक्टर रवि किशन और अनुराग कश्यप की तरह ही वह भी परिवार में लड़ कर अपना मुकाम बना रहे हैं. फिल्मसिटी के उद्घाटन के दौरान सूबे से निकले फिल्मस्टार अपनी कामयाबी और शुरुआती दिनों में परिवारों से मिली प्रताड़ना का जिक्र कर रहे थे. अखिलेश ने इशारों में अपने दर्द को बयां किया, वह बोले कि मंच पर रविकिशन और अनुराग कश्यप कर रहे थे वो जो करना चाहते है घर वाले नहीं करने देते हैं, मैं अब ये बात यही अधूरी छोड़ता हूं.

Advertisement

फिल्मस्टार रविकिशन ने किस्सा सुनाया कि कैसे एक ब्राह्मण का बेटा होकर जब फिल्मों का शौक चढ़ा तो पिता ने चमड़े का सोंटा इसलिए खरीदा ताकि फिल्मों का भूत उतार सकें और बाद में मां ने 500 रुपये देकर मुंबई भगाया ताकि पिता की पिटाई से बच सके. वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप बोले कि उनके परिवार वालें उन्हें आईएएस या आईपीएस बनाना चाहते थे लेकिन जब उन्होंने फिल्मों का रास्ता चुना तो परिवार में बहुत बवाल हुआ. वहीं मंच से अखिलेश की तारीफ करते हुए सपा नेता जया बच्चन ने कहा कि अखिलेश जी ने जो मानसिक ताकत दिखाई है वह काबिले तारीफ है.

बहरहाल लखनऊ फिल्मसिटी के उद्घाटन का यह मंच सियासत का ऐसा रंग दिखा गया वो शायद ही मुलायम सिंह, अमर सिंह और शिवपाल यादव को पसंद आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement