Advertisement

मुलायम-शिवपाल-अखिलेश का दंगल देख रही कांग्रेस

संजीव बालियान बोले कि इंतजार कीजिए कुछ दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा, ये लड़ाई अखिलेश यादव की इमेज ठीक करने की कोशिश है, जिससे 5 साल का शासन का जवाब ना देना पड़े. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि समाजवादी पार्टी में कोई टूट नहीं होनी चाहिए क्योंकि हम कोई सहानुभूति नहीं लेना चाहते है

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

समाजवादी पार्टी में चल रहे टिकटो के बटवांरे के घमासान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की तरह हम इस स्थिति का कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहते हैं, यह उनका आंतरिक मामला है. आजाद बोले कि समाजवादी पार्टी और यादव परिवार को सबसे पहले इस मसले को सुलझाना चाहिए. यह राजनीति करने का समय नहीं है जबकि यादव परिवार में उथल-पुथल चल रही है.

Advertisement

हालांकि अभी पार्टी की ओर से यही कहा जा रहा है कि वह यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इससे पहले कांग्रेस अखिलेश खेमे के साथ समर्थन गठबंधन पर भी विचार कर रही थी. गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के यूपी प्रभारी हैं पिछले 3 दिनों से वह राज्य में दौरे पर हैं और यहां चल रही हर राजनीतिक गहमागहमी पर नजर बनाए हुए है.

मुलायम ने रचा ड्रामा

समाजवादी पार्टी में चल रही लड़ाई को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो भ्रष्टाचार किया है उसके लूट के माल की लड़ाई चल रही है. जो लोग लड़ रहे है वह चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. बालियान बोले यह एक पहले से रचा हुआ ड्रामा है जो कि मुलायम सिंह यादव ने रचा है. अगर आज लोहिया भी ऊपर से देख कर रो रहे होंगे कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद को परिवारवाद में तब्दील कर दिया है.

Advertisement

संजीव बालियान बोले कि इंतजार कीजिए कुछ दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा, ये लड़ाई अखिलेश यादव की इमेज ठीक करने की कोशिश है, जिससे 5 साल का शासन का जवाब ना देना पड़े. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि समाजवादी पार्टी में कोई टूट नहीं होनी चाहिए क्योंकि हम कोई सहानुभूति नहीं लेना चाहते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement