Advertisement

UP चुनाव: RJD नेता ने नीतीश पर लगाया BJP की मदद का आरोप

आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर यूपी चुनाव में बीजेपी को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है. शनिवार को चुनाव नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा- 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के पीछे कई वजहें हैं. लेकिन 2 साल की तैयारी के बाद नीतीश कुमार का चुनावी मैदान में ना उतरना बीजेपी को मदद पहुंचाने जैसा था.'

UP चुनाव नतीजों के बाद महागठबंधन में तनातनी UP चुनाव नतीजों के बाद महागठबंधन में तनातनी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

यूपी चुनाव के नतीजों से बिहार की सियासत में भी हलचल है. एक ओर जहां महागठबंधन के बीच तू-तू, मैं-मैं छिड़ गई है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टूटी हुई दोस्ती को दोबारा जोड़ने के संकेत मिल रहे हैं.

'नीतीश ने की बीजेपी की मदद'
आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर यूपी चुनाव में बीजेपी को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है. शनिवार को चुनाव नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा- 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के पीछे कई वजहें हैं. लेकिन 2 साल की तैयारी के बाद नीतीश कुमार का चुनावी मैदान में ना उतरना बीजेपी को मदद पहुंचाने जैसा था.' रघुवंश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री और जेडीयू की आलोचना के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद उन्होंने एक बार फिर याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने नोटबंदी पर मोदी सरकार का समर्थन किया था जबकि महागठबंधन के दूसरे दल इस फैसले के खिलाफ थे.

Advertisement

लौट आओ नीतीश!
दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए की घटक पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से एनडीए में दोबारा लौटने की अपील की है. मांझी के मुताबिक 'ये वक्त नीतीश कुमार के लिए अपनी सियासत पर दोबारा गौर करने का है. उन्हें आरजेडी के हाथों अक्सर होने वाली किरकिरी से बचने के लिए एनडीए में लौट आना चाहिए.' माझी का दावा था कि नरेंद्र मोदी ने देश की सियासत का रुख बदल दिया है. लिहाजा नीतीश कुमार को उनके साथ अपने मतभेद भुला देने चाहिएं.

जेडीयू की प्रतिक्रिया
उधर, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने रघुवंश प्रसाद के बयान पर सफाई पेश की. उनकी राय में यूपी में पार्टी की मौजूदगी ना के बराबर है. लिहाजा यहां चुनाव ना लड़ने का फैसला किया गया. त्यागी ने अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा- हम खुश हैं कि रघुवंश प्रसाद ने राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार के ऊंचे कद को स्वीकार किया है. चाहे आलोचना के जरिए ही सही. यूपी में हमारी मौजूदगी बेहद कम है. हमने चुनाव इसलिए नहीं लड़ा क्योंकि हमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में जगह नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement