Advertisement

यूपीः रंजिश के चलते युवक को मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी.

गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • एटा,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सियासी रंजिश के चलते 20 वर्षीय एक युवक को पांच लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

एटा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान कोतवाली मलवान के तहत सैदपुर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह के रूप में की गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि गांव में दलवीर की सुरेन्द्र के साथ तीखी बहस हुई थी. उसके बाद दलवीर और चार अन्य लोगों ने सुरेन्द्र को घेर लिया और हत्या के इरादे से उस पर गोली चला दी.

पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे सियासी खेमेबंदी भी एक वजह हो सकती है. पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement