Advertisement

कानपुर एनकाउंटर: खुफिया तंत्र विफल-मुखबिर नाकाम, बदमाशों को थी दबिश की खबर!

ये खूनी वारदात कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके की है. जहां पुलिस बिकरू गांव में दबिश देकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. उस पुलिस टीम का नेतृत्व बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) देवेंद्र कुमार मिश्र कर रहे थे.

पुलिस टीम पर हुए इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए  (फोटो- हरीश) पुलिस टीम पर हुए इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए (फोटो- हरीश)
aajtak.in/परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

  • गुरुवार रात कानपुर के गांव में पुलिस पर हमला
  • बदमाशों ने पुलिस पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां
  • हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद

कानपुर में गुरुवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जोरदार हमला किया गया. नतीजा ये निकला कि बदमाश पुलिस पर भारी पड़ गए. इस हमले में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जबकि सात पुलिसकर्मियों के घायल हो जाने की पुष्टि भी हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस की प्लानिंग लीक होने और खुफिया तंत्र के कमजोर होने की आशंका को बल मिला है.

Advertisement

ये खूनी वारदात कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके की है. जहां पुलिस बिकरू गांव में दबिश देकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. उस पुलिस टीम का नेतृत्व बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) देवेंद्र कुमार मिश्र कर रहे थे. उनके साथ खासी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन जब ये लोग गांव में पहुंचे, तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वहां मौत उनका इंतजार कर रही है.

ज़रूर पढ़ेंः कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद

जिस तरह से गांव के रास्ते पर एक जेसीबी मशीन को खड़ा किया गया था कि कोई भी गांव के अंदर वाहन लेकर दाखिल ना हो सके. उससे साफ है कि बदमाशों को पुलिस की आमद के बारे में जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. लिहाजा डीएसपी मिश्रा ने अपने सहकर्मियों के साथ वाहनों से उतरकर पैदल ही गांव में दाखिल होने का फैसला किया. जैसे ही पुलिसवाले वाहनों से बाहर निकले. अचानक उन पर गोलियां बरसने लगी. पुलिसवाले संभल भी नहीं पाए कि तीन दिशाओं से उन पर फायरिंग होने लगी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कानपुर से पहले बुलंदशहर-मथुरा में भी हो चुका है पुलिस पर हमला, जानें बड़ी घटनाएं

नतीजा ये हुआ कि इस हमले में डीएसपी देवेंद्र कुमार मिश्र और एक एसएचओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को जांच के दौरान तलाश करने है. मसलन-

1. पुलिस को बदमाशों की योजना की भनक तक नहीं लगी, क्या पुलिस का मुखबिर और खुफिया तंत्र कमजोर था?

2. बदमाशों को पुलिस की प्लानिंग की जानकारी कैसे मिली? वो कौन था जिसने पुलिस की योजना विकास दुबे गैंग को बताई?

3. क्या यूपी पुलिस के बीच विकास दुबे के जासूस हैं, जो उसे अब तक बचाते रहे हैं?

4. इस हमले में एके47 जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, हथियारों का इतना बड़ा जखीरा गांव में पहुंचा कैसे?

5. पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलने वाला विकास दुबे योगी की सख्ती के बावजूद कैसे बचता रहा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement