Advertisement

गाजियाबादः दूध कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

यूपी के गाजियाबाद में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने कारोबारी के पास मौजूद लगभग 5 लाख रुपये की नकदी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने कारोबारी के पास मौजूद लगभग 5 लाख रुपये की नकदी भी लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

घटना लोनी की खन्ना नगर कॉलोनी की है. मृतक की पहचान विनीत चौधरी के रूप में हुई है. विनीत इलाके में एक दूध की डेयरी का संचालन करता था. बीते दिन, वह लोगों से अपना पैसा वसूल कर बाइक से लौट रहा था. उसके पास लगभग 5 लाख रुपयों से भरा बैग था. कुछ दूर आगे जाने पर बाइक सवार तीन बदमाश उसका पीछा करने लगे.

Advertisement

मौका देखकर तीनों बदमाश विनीत से उसका बैग लूटने की कोशिश करने लगे. जब विनीत ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने विनीत को फौरन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, गोली विनीत के सिर में लगकर आर-पार निकल गई. विनीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement