Advertisement

कोरोना: 20 अगस्त से होगा यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र, ये होंगे बदलाव

यूपी में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से होगा. कोरोना वायरस की महामारी के चलते विधानसभा का सत्र नहीं हो रहा था.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा (फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा (फोटो-PTI)
कुमार अंशुमान
  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

  • विधानसभा का मॉनसून सत्र 3-4 दिन का हो सकता है-सूत्र
  • पहले मॉनसून सत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने की थी चर्चा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से होगा. कोरोना वायरस की महामारी के चलते विधानसभा का सत्र नहीं हो रहा था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा सत्र बुलाए जाने की चर्चा तेज थी. सूत्रों ने बताया कि लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा सत्र अब नहीं होगा.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 3 से 4 दिन का हो सकता है. कैबिनेट से अप्रूव होने के बाद इसकी अधिकारिक सूचना जारी होगी. विधायकों के बैठने के स्थान पर बदलाव होगा. बदलाव के बाद सदन के अंदर उचित दूरी पर विधायक बैठ सकेंगे.

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन, खुले रहेंगे धार्मिक स्थल, आवश्यक सेवाओं पर भी रोक नहीं

बता दें कि कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. लेकिन इस अवधि के दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला

इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन होगा. इस व्यवस्था के तहत यूपी में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement