Advertisement

ब्याज नहीं दिया तो पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक पिता-पुत्र ने ब्याज के पैसे न चुकाने पर एक दलित व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

पिता पुत्र ने नरेश की जमकर पिटाई की थी पिता पुत्र ने नरेश की जमकर पिटाई की थी
aajtak.in
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक पिता-पुत्र ने ब्याज के पैसे न चुकाने पर एक दलित व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

घटना मुजफ्फरनगर जिले के बेहदाथ्रू गांव में हुई. मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक हफ्ते पहले उसके पति नरेश ने वहीं रहने वाले मिन्टू और उसके बेटे मीनू से 40,000 रुपये उधार लिए थे जो उसने लौटा दिए थे.

मृतक की पत्नी का कहना है कि मिंटू और मीनू उस पैसे पर ब्याज की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि नरेश ने अतिरिक्त रूपये देने से मना कर दिया था जिसके बाद दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले नरेश को बुरी तरह से पीटा. जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया.

नरेश की मौत के बाद मामले पर कार्रवाई की मांग करते हुए दलित समुदाय के लोगों ने भोपा पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मिंटू और मीनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन दोनों आरोपी पिता पुत्र फरार हैं.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement