Advertisement

यूपी: जज के फैसला सुनाने से पहले आरोपी कोर्ट से फरार

यूपी में एक डबल मर्डर केस का आरोपी फैसला सुनाए जाने से पहले ही कोर्ट से फरार हो गया. जिला न्यायाधीश ने पुलिस को 6 अक्टूबर से पहले आरोपी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

यूपी में एक डबल मर्डर केस का आरोपी फैसला सुनाए जाने से पहले ही कोर्ट से फरार हो गया. जिला न्यायाधीश ने पुलिस को 6 अक्टूबर से पहले आरोपी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है.

मामला मुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर का है. बीते दिसंबर 2013 में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में दो लोगों के शव मिले थे. पुलिस जांच में इन दोनों हत्या के पीछे दो लोगों के नाम सामने आए थे. जिसके बाद इस डबल मर्डर केस में अब्दुल हसन और एक नाबालिग लड़के के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया था.

Advertisement

बीते दिन,डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इस केस के मामले में आरोपी पर फैसला सुनाया जाना था. कोर्ट की कार्रवाई से पहले ही आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद न्यायाधीश अरविंद राय ने पुलिस को आरोपी को अदालत के सामने छह अक्टूबर से पहले पेश करने को कहा है.

न्यायाधीश ने कहा कि, अब्दुल के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement