Advertisement

UPP NRI ट्विटर हैंडलः किसी के मकान कब्जा हटवाया तो किसी की साइकिल खोज निकाली

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रवासी भारतीयों के लिए अलग ट्विटर हैंडल शुरु किया था. जिसकी वजह से लखनऊ में रिकॉर्ड तौर पर काम करते हुए पुलिस ने 72 घंटों में एक एनआरआई की खोई हुई साइकिल वापस दिला दी तो दूसरी तरफ विदेश में रहने वाली एक एनआरआई के मकान से अवैध कब्जा भी हटवाया. अब वे एनआरआई उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद कह रहे हैं.

इस ट्विटर हैंडल के जरिए NRI सीधे यूपी पुलिस से मदद मांग सकते हैं इस ट्विटर हैंडल के जरिए NRI सीधे यूपी पुलिस से मदद मांग सकते हैं
परवेज़ सागर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रवासी भारतीयों के लिए अलग ट्विटर हैंडल शुरू किया था. जिसकी वजह से लखनऊ में रिकॉर्ड तौर पर काम करते हुए पुलिस ने 72 घंटों में एक एनआरआई की खोई हुई साइकिल वापस दिला दी तो दूसरी तरफ विदेश में रहने वाली एक एनआरआई के मकान से अवैध कब्जा भी हटवाया. अब वे एनआरआई उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद कह रहे हैं.

Advertisement

सिंगापुर के एनआरआई ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत की थी कि किसी ने उसके मकान पर कब्जा कर रखा है. पुलिस मामले की जांच कर उस प्रवासी भारतीय के मकान को 24 घंटे में अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया. एनआरआई के लिए स्पेशल ट्विटर हैंडल सेवा का काम खुद डीजीपी ओपी सिंह देख रहे हैं.

लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह ने खुद ट्विटर हैंडल के बारे में जानकारी दी और बताया कि यूपी पुलिस ने प्रवासी भारतीयों के लिए एक ट्विटर हैंडल सेवा की शुरुआत की थी. पहली बार उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की सेवा की शुरुआत की गई. जिससे विदेशों में रह रहे इंडियन यूपी पुलिस से सीधे ट्विटर हैंडल के जरिए मदद मांग सकते है.

इस ट्विटर हैंडल के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम लगी हुई है जो एनआरआई के ट्वीट को गम्भीरता से लेकर संबंधित जिलों को ट्रान्सफ़र कर कार्यवाही कराती है.

Advertisement

इसी क्रम में कनाडा के एनआरआई उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रहते थे कुछ समय पहले उनकी साइकिल चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की यूपी पुलिस ने ट्विटर को गंभीरता से लेते हुए मात्र 72 घंटों में SP जालौन ओर उरई की मदद से उनकी साइकिल बरामद कर दी.

एक छोटी सी बात पर इतना बड़ा रिस्पांस यूपी पुलिस से पाने के बाद कनाडा में रहने वाले एनआरआई ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की और ला एंड आर्डर की तारीफ की. यही नहीं सिंगापुर में रह रही है एनआरआई जो कि नोएडा में रहती थी, उसके मकान में रहने वाले किरायेदारों ने काफी समय से किराया नहीं दिया. मकान भी खाली नहीं कर रहे थे.

जिसकी शिकायत उन्होंने यूपी पुलिस के एनआरआई ट्विटर हैंडल पर की. इसके बाद यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उनका किराया दिलवाया बल्कि मकान से कब्जा भी हटवाया. इन दोनों एनआरआई की समस्याओं के निदान के बाद एनआरआई ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की.

DGP ने आज तक को बताया कि जो लोग ट्वीटर के जरिए पुलिस की मदद चाहते हैं तो हमने तुरंत मदद की. डीजीपी ने यूपी पुलिस के ट्विटर पर आने वाली शिकायतों को भी जल्द निपटाने के आश्वासन दिया. डीजीपी के मुताबिक जिस तरीके से हम एनआरआई ट्विटर सेवा को रिस्पॉन्स कर रहे हैं, उसी तरह से अब यूपी पुलिस के ट्विटर पर भी तुरंत एक्शन के प्रयास किए जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement