Advertisement

मदरसों को स्वतंत्रता दिवस पर कहना होगा 'भारत माता की जय', यूपी शिया वक्फ बोर्ड का निर्देश

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के तहत चल रहे सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत माता की जय बोलने की हिदायत दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल झारिया
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने अपने तहत चल रहे सभी मदरसों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस मनाएं साथ ही तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का उद्घोष करें.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मदरसों को दिए आदेश के हवाले से कहा कि बोर्ड के तहत चल रहे सभी मदरसों को ये निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रिजवी ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर प्रदेश में 1500 मदरसे और स्कूल चल रहे हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी क्या ऐसा ही आदेश जारी किया है, इस सवाल पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कोई सीधा जवाब न देते हुए कहा कि जो भारतवर्ष में पैदा हुआ है, उसे तो भारत माता की जय बोलना ही है.

चौधरी ने बताया कि हमने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए. स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया जाए. छात्र-छात्राओं को शहीदों की शहादत के बारे में बताया जाए और पौधरोपण किया जाए.

इस सवाल पर कि क्या यह कदम मुसलमानों की देशभक्ति परखने के लिए उठाया गया है, मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं. यह विभागीय आदेश है, और कुछ नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement