Advertisement

सीतापुर में कुत्तों का आतंक जारी, खेत में खेल रही मासूम बच्ची पर हमला

यूपी के सीतापुर जिले में कुत्तों का आतंक जारी है. जिसके चलते बच्चों पर होने वाले हमले नहीं रुक रहे हैं. अब कुत्तों के हमले का 27वां मामला सामने आया है. आदमखोर कुत्तों ने एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

वन विभाग और पुलिस की टीम हमलावर कुत्तों की तलाश में लगातार गश्त कर रही है वन विभाग और पुलिस की टीम हमलावर कुत्तों की तलाश में लगातार गश्त कर रही है
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • सीतापुर,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

यूपी के सीतापुर जिले में कुत्तों का आतंक जारी है. जिसके चलते बच्चों पर होने वाले हमले नहीं रुक रहे हैं. अब कुत्तों के हमले का 27वां मामला सामने आया है. आदमखोर कुत्तों ने एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र में बिहारीगंज निवासी याकूब की आठ वर्षीय बेटी शैरीन घर के बाहर खेत मे खेल रही थी. तभी कई आदमखोर कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया. बच्ची शोर मचाने लगी. शोर सुनकर लोग इकट्टठा हो गए और किसी तरह कुत्तों के झुंड को वहां से खदेड़ा. मौके पर पुलिस भी आ गई. बच्ची को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

इसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास खेतों में कॉम्बिग की, लेकिन कुत्तों का कुछ भी पता नहीं चला. इस वारदात के बाद बिहारीगंज के लोग दहशत में हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है.

क्या आदमखोर कुत्तों ने ली बच्चों की जान?

भारत मे तीन करोड़ आवारा कुत्ते हैं. कुत्तों के काटने से हर साल देश में 20 हज़ार लोगों की मौत होती है. मौत की वजह बनता है रैबीज़. जिसके सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो ये पूरी दुनिया का 35 फ़ीसदी है. पर अब सवाल यही है कि क्या अब कुत्ते आदमख़ोर हो रहे हैं? क्या सीतापुर में बच्चों को मारने वाले आदमख़ोर कुत्ते हैं? क्या 13 बच्चों को आदमख़ोर कुत्तों ने मारा?

Advertisement

शिकारी कुत्ते, प्रशासन नाकारा

बच्चो घर के अंदर ही रहना. बाहर मत निकलना. बाहर शिकारी कुत्ते हैं और प्रशासन नाकारा हैं. उससे इतना भी नहीं हो सकता कि वो 6 महीने बीतने के बाद भी ये पता लगा सकें कि सीतापुर में 13 बच्चों को मार डालने वाले आदमखोर कुत्ते ही हैं या कोई और. जी हां, मई के महीने में खैराबाद इलाके में कुत्तों ने अपना 7वां शिकार बना लिया है और इस तरह नवंबर से लेकर अब तक 13 मासूमों की जान जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement