Advertisement

यूपीः सपा नेता ने की अधिकारी की पिटाई

कानपुर में समाजवादी पार्टी के एक दबंग नेता ने एक अधिकारी की उसके दफ्तर में जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई से खंड विकास अधिकारी घायल हो गए पिटाई से खंड विकास अधिकारी घायल हो गए
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कानपुर,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और चौबेपुर के ब्लॉक प्रमुख ने एक अधिकारी की पिटाई कर दी. आरोप है कि सपा नेता अधिकारी के कार्यालय में रखी नकदी भी साथ ले गए.

मामला कानपुर के ग्रामीण इलाके का है. जहां चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कृपा शंकर राजपूत ने आरोप लगाया कि वहां के ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की और सरकारी काम के लिये वहां रखे 70 हजार रूपये अपने साथ ले गए.

Advertisement

एसपी (देहात) सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी कृपा शंकर की शिकायत पर समाजवादी पार्टी से जुड़े चौबेपुर के ब्लाक प्रमुख मुकेश यादव के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अब मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक बीडीओ को मुकेश यादव ने अपने घर बुलाया था लेकिन सरकारी कामकाज में व्यस्त रहने की वजह से वह यादव के घर नहीं जा सके. जिसके बाद यादव अपने समर्थको के साथ उनके कार्यालय आए और उनके साथ मारपीट की. दफ्तर में सरकारी काम के लिये रखे 70 हजार रूपये भी उठाकर ले गए.

मारपीट में बीडीओ राजपूत घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement