Advertisement

हरियाणा पुलिस ने बेकसूर को जमकर पीटा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक आरोपी के हमनाम को बिना जांच पड़ताल के पकड़ लिया और थाने में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. हकीकत सामने आने पर पुलिस इस घटना से पल्ला झाड़ रही है. अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

पुलिस ने कश्मीर सिंह के बारे में किसी से पूछताछ भी नहीं की थी पुलिस ने कश्मीर सिंह के बारे में किसी से पूछताछ भी नहीं की थी
परवेज़ सागर
  • कुरुक्षेत्र,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक आरोपी के हमनाम को बिना जांच पड़ताल के पकड़ लिया और थाने में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. हकीकत सामने आने पर पुलिस इस घटना से पल्ला झाड़ रही है. अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

यह वारदात कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में हुई. दरअसल झगड़े के एक मामले में कस्बे का कश्मीर सिंह नामक व्यक्ति आरोपी था. पुलिस इलाके में गई और इसी नाम के एक दूसरे व्यक्ति को उठाकर थाने ले आई. पुलिस ने इस बारे में किसी से पूछताछ करना भी ज़रूरी नहीं समझा. पुलिस ने बेकसूर कश्मीर सिंह को थाने में थर्ड डिग्री दी.

थाने में पुलिस ने वालों ने डंडों से कश्मीर सिंह की जमकर पिटाई की. थाने के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों ने बेरहमी के साथ उसे मारा. पिटाई की वजह से उसे गंभीर चोटें आई. जानकारी मिलने पर सरपंच और कई लोग थाने पहुंचे उन्होंने पुलिस को सच्चाई बताई. पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित कश्मीर सिंह से जबरन कुछ कागजों पर साइन कराए और उसे छोड़ दिया.

गंभीर हालत में पीड़ित व्यक्ति को पिहोवा के विधायक जसविंदर संधू ने कुरुक्षेत्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, मामला मीडिया में आ जाने के बाद हमेशा की तरह पुलिस इन सभी आरोपों से मुकर गई. अब पुलिस अधिकारी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

विधायक जसविंदर सिंह संधु ने इस मामले के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. बेकसूर लोगों को पुलिस पीट रही है. दोषी पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement